ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 17-18 अक्टूबर को वेतन, दैनिक वेतनभोगियों को भी भुगतान जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द... प्रदूषण का 'खतरा' घर के अंदर भी! बढ़ते AQI से बचने के लिए एक्सपर्ट के 5 आसान उपाय, जानें कैसे रखें ह... शरीयत में बहुविवाह का नियम: क्या एक मुस्लिम पुरुष 4 पत्नियों के होते हुए 5वीं शादी कर सकता है? जानें...
छत्तीसगढ़

नारायणपुर में जुलूस पर बरसाए फूल, गले लगकर किया स्वागत

रामनवमी का पर्व पूरे छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मनाया गया। इसदौरान कई जगह मुस्लिम समाज ने यात्रा का स्वागत फूल बरसाकर किया। जुलूस में हिन्दू भाइयों को जूस भी पिलाया और  भाई चारा का सन्देश दिया।

गुरुवार को रामनवमी शहर में धूमधाम से मनाया गया, राम नवमी आयोजन समिति के द्वारा नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें दो हजार से अधिक लोग शामिल हुए। वहीं, शोभा यात्रा नगर के विभिन्न चौक चौराहों से  होते जब शहर के हृदय स्थल जय स्तम्भ चौक पहुंची तो मुस्लिम समाज के यूथ कमेटी के द्वारा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। मुस्लिम समाज के युवकों के द्वारा शोभा यात्रा में स्थित हिन्दू भाइयों से गले लगकर रामनवमी की बधाई दी गई। वहीं, हिन्दू भाइयों ने भी रमजान महीने की बधाई मुस्लिम भाइयों को दी।

हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की चर्चा पूरे नगर में रही। मुस्लिम समाज के द्वारा विगत कुछ वर्षों से राम नवमी के अवसर पर भव्य स्वागत कर हिन्दू मुस्लिम भाई चारे का संदेश दिया जा रहा है। वहीं, हर वर्ष के भाती इस वर्ष शहर में शांति पूर्वक ढंग से रामनवमी का पर्व मनाया गया। इस दौरान रामनवमी समिति के अध्यक्ष मनीष राठौर और अन्य साथियों ने मुस्लिम समाज का तहे दिल से  धन्यवाद जताया।  हमेशा भाईचारा इसी तरह कायम रखने की बात कही। इस दौरान नारायणपुर मुस्लिम समाज  से अख्तर अली, अशफाक अहमद, मोहम्मद जावेद शेख तौहीद मोहम्मद, सदर मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद आसिफ, सय्यद अदनान, रेहान अली, अनवर अली, मोहम्मद फहीम, सैफ मेमन, जैद मोहम्मद आबिद, ताहिर आदिल बड़गुजर, शुफियान, इशाक खान मोहम्मद शारिक, जमील खान मोहम्मद जैस व अन्य मुस्लिम समुदाय से  लोग मौजूद रहे ।

पुलिस रही मुसतैद

नारायणपुर राम नवमी पर्व को शांति पूर्ण ढंग से करने नारायणपुर पुलिस ने अहम भूमिका निभाई । शांति व्यवस्था कायम करने जवान विभिन्न चौक चौराहों में मुस्तैदी से डटे रहे। कोई अप्रिय घटना ना हो इस वजह से पुलिस के जवान लोगों से अपील करते रहे। रमजान महीने को देखते हुए मस्जिद चौक पर जवानों ने बेरिकेडिंग की थी। वहीं, नगर एसडीओपी लोकेश बंसल और नगर कोतवाल तोपसिंह नवरंग सहित ट्रैफिक इंचार्ज सोनू वर्मा ने शोभा यात्रा के दौरान मोर्चा संभाला। वहीं, ड्यूटी में शामिल जवानो को भी मुस्लिम समुदाय और रामनवमी आयोजन समिति के द्वारा  शांति व्यवस्था कायम रखने धन्यवाद जताया ।

Related Articles

Back to top button