देश
ED ने SC में कहा-विदेश में चिदंबरम के 12 विदेशी बैंकों का खुलासा, 12 संपत्तियां भी खरीदी गईं

नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुप्रीम कोर्ट में आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में जेल में बंद पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा वह जेल से भी अहम गवाहों पर काफी प्रभाव डाल रहे हैं। ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि चिदंबरम की विदेशों में बैंक के 12 खातों की पहचान की गई है जिनमें अपराध से जुटाया गया धन जमा किया गया, इतना ही उन्होंने विभिन्न देशों में 12 संपत्तियां खरीदी हैं जिनमें कुछ उनके परिवार के नाम पर हैं।
ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि आर्थिक अपराधों की प्रकृति गंभीर होती है क्योंकि वे न सिर्फ अर्थव्यवस्था को प्रभावित करते हैं बल्कि व्यवस्था पर लोगों के विश्वास को भी ठेस पहुंचाते हैं।