इंडिगो को लेकर एक खबर आई और कंपनी का शेयर रेड जोन में कारोबार करने लगा. कितना नुकसान हुआ और आगे कितना होगा आज की स्टोरी में पूरा डिटेल जानेंगे पहले ये समझ लेते हैं कि यह कंपनी अचानक से इतनी चर्चा में क्यों आ गई. दरअसल, अमेरिका स्थित एयरहेल्प इंक द्वारा इंडिगो को सबसे खराब रैंक वाली वैश्विक एयरलाइनों में शामिल किया गया है. एयरहेल्प स्कोर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इंटरग्लोब एविएशन, इंडिगो को वैश्विक एयरलाइन रैंकिंग में नीचे से सिर्फ़ छह स्थान ऊपर 103वें स्थान पर रखा गया है.
किस रिपोर्ट ने मचाई खलबली?
एयरहेल्प इंक दुनिया भर की एयरलाइन का डेटा इकठ्ठा करती है, जिसमें एयरलाइन के उड़ान भरने और एयरपोर्ट पर आगमन करने की सारी डिटेल होती है. यह ग्राहकों द्वारा दर्ज की गई शिकायत को ध्यान में रखते हुए अपना रिपोर्ट तैयार करती है, जिसमें कौन सी कंपनी समय पर आगमन और प्रस्थान कर रही है, इसकी भी जानकारी होती है.
इंडिगो ने जारी किया बयान
इस बीच इंडिगो ने बुधवार को एयरहेल्प सर्वेक्षण के दावों का खंडन किया और कहा कि इसने समय की पाबंदी पर लगातार बेहतर परफॉर्मेंस दिया है और उच्च स्कोर हासिल किया है और साथ में सबसे कम शिकायत भी हैं. एक बयान में इंडिगो ने कहा कि सर्वेक्षण में प्रकाशित डेटा भारत से नमूना आकार की रिपोर्ट नहीं करता है, और न ही वैश्विक विमानन उद्योग द्वारा उपयोग की जाने वाली कार्यप्रणाली या मुआवजा दिशानिर्देशों को ध्यान में रखता है “जो इसकी विश्वसनीयता पर संदेह करता है”.
कंपनी के शेयर पर कितना दिखा असर?
इस बीच ध्यान देने वाली बात ये है कि बीएसई और एनएसई पर इंडिगो के शेयर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वैश्विक रैंकिंग में गिरावट के बाद पिछले दो कारोबारी सेशन में इसमें 1.61 प्रतिशत की गिरावट आई है. गुरुवार को शेयर में 0.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जबकि बीएसई सेंसेक्स 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,750 के स्तर पर आ गया. अब चलिए एक नजर कंपनी के चार्ट पर डाल लेते हैं कि वह क्या बता रहे हैं.
इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) मौजूदा कीमत: 4,333 रुपए
अपसाइड पोटेंशियल: 20%
डाउनसाइड पोटेंशियल: 20.4%
सपोर्ट: 4,130 रुपए; 3,850 रुपए
रेजिस्टेंस: 4,468 रुपए; 4,860 रुपए; 5,050 रुपए
इंडिगो के शेयर की कीमत नवंबर के अपने निचले स्तर 3,780 रुपए से 16 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई है. वर्तमान में शेयर अपने 100-डीएमए (डेली मूविंग एवरेज) के आस-पास घूमता हुआ दिखाई दे रहा है, जो 4,468 रुपए पर है. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर स्टॉक में तेजी जारी रहती है और यह अपना रेजिस्टेंस तोड़ देता है तो शेयर 5200 रुपए के प्राइस को टच कर सकता है.