ब्रेकिंग
साध्वी हर्षा गंगा में डुबकी लगा मौनी अमावस्या पर फैशन मॉडल बन होंगी प्रकट, उतारेंगी भगवा चोला गांव की महिला को प्रेग्नेंसी से गंभीर खतरा, प्रोटोकॉल छोड़ हाल जानने पहुंचे सागर कलेक्टर फिल्मी स्टाइल में रुकी वैन, पति ने किया पत्नी और बच्चों को किडनैप, CCTV में कैद वारदात बुरहानपुर में ट्रासंफॉर्मर चोरों से त्रस्त किसान पहुंचे पुलिस के पास तो मिली अजीब सलाह बिना अनुमति हॉस्टल निर्माण पर 2 विभागों में तू-तू मैं-मैं, जीवाजी विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का झटका... टायर फटते ही भड़की आग, चिल्लाता रहा ट्रक ड्राइवर, अंत में जलती बस के आगे ट्रक लेकर कूदा सोनचिरैया अभ्यारण्य में लकड़ी माफियाओं की घुसपैठ, तस्करों से वन विभाग की मुठभेड़ मकर संक्रांति पर यहां भगवान खुद उड़ाते हैं पतंग, अद्भुत है बुरहानपुर के इस मंदिर की मान्यता बागेश्वर धाम पहुंचे रशियंस, साधु जी सीता राम के लगाए जयकारे, मकर संक्रांति से पहले लिया बाबा का आशीर... भोपाल में दूषित पानी को लेकर 'जल सुनवाई', बीमारियों के सबूत लेकर पहुंचे लोग
लाइफ स्टाइल

गर्मियों में वेकेशन के लिए मध्य प्रदेश की ये जगह होंगी परफेक्ट….

लगातार बढ़ते पारे से लोगों को परेशान कर दिया है। चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से परेशान लोग अब इस मौसम से कुछ राहत पाने के लिए वेकेशन की प्लानिंग कर रहे हैं। इस मौसम में ज्यादातर लोग ऐसी जगह जाना पसंद करते हैं, जहां उन्हें धूप और गर्मी से दूर कुछ सुकून के पल बिताने के मिले। ऐसे में अगर आप भी जल्द ही किसी वेकेशन की प्लानिंग बना रहे हैं, तो हम आपको बताएंगे मध्य प्रदेश के कुछ ऐसे हिल स्टेशन के बारे में, जहां आप एक बढ़िया वेकेशन बिता सकते हैं।

ओंकारेश्वर

मध्य प्रदेश स्थित ओंकारेश्वर यूं तो धार्मिक वजह से काफी फेमस है, लेकिन यहां आप कई खूबसूरत नजारों का भी दीदार कर सकते हैं। यह जगह 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर मंदिर के लिए जानी जाती है। ऐसे में अगर आप प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही मंदिरों के दर्शन करते हुए अपनी छुट्टियां बिताना चाहते हैं, तो ओंकारेश्वर एक बढ़िया विकल्प साबित होगा।

पचमढ़ी

मध्य प्रदेश में यूं तो कई सारे टूरिस्ट प्लेस मशहूर हैं, लेकिन पचमढ़ी हमेशा से ही लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा है। यहां हर साल भारी संख्या में लोग घूमने आते हैं। यह जगह एमपी के सबसे चर्चित हिल स्टेशन में से एक है। ऊंची पहाड़ियों में बसे इस शहर में आप खूबसूरत झरनों, जंगल और गुफाओं का दीदार कर सकते हैं। साथ ही यहां पास में मौजूद महादेव हिल्स, सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान और प्रियदर्शनी प्वाइंट जैसी जगहों पर भी घूमने जा सकते हैं।

तामिया हिल स्टेशन

अगर आप मध्य प्रदेश में हैं, तो यहां मौजूद तामिया हिल्स जरूर जाएं। जंगलों और खूबसूरत वादियों से घिरा यह स्थान गर्मी से राहत पहुंचाने के साथ ही अपने खूबसूरत नजारों से आपका मन मोह लेगा। आप यहां पहुंचकर दर्शनीय स्थलों जैसे पातालकोट वैली, ट्राइबल म्यूजियम और सनसेट म्यूजियम का आनंद भी उठा सकते हैं।

शिवपुरी हिल स्टेशन

प्रदेश के मशहूर हिल स्टेशन में से एक शिवपुरी हिल स्टेशन भी गर्मियों में घूमने के लिए परफेक्ट जगह है। बेहद शांत इस जगह पर आप कई खूबसूरत झीलों को देख सकते हैं। जाधव सागर झील, चांदपाठा और अन्य यहां की मशहूर झीलों में से एक हैं। यहां आपको चारों तरफ हरियाली देखने को मिलेगी, जो आपका दिल खुश कर देगी। इसके अलावा आप यहां माधव नेशनल पार्क, बाणगंगा मंदिर और नाव की सवारी का भी आनंद ले सकते हैं।

मांडू हिल स्टेशन

मांडू भी मध्य प्रदेश के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है। आप यहां हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाने के साथ ही कई सारे महलों का दीदार भी कर सकते हैं। इतिहास प्रेमियों के लिए यह जगह बिल्कुल परफेक्ट साबित होगी। आप यहां जहाज महल, रानी रूपवती महल, हिंडोला महल आदि देख सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button