खेल
अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी के महा-मुकाबले आज से, खेल मंत्री करेंगे उद्घाटन

चंडीगढ़ः गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामैंट-2019 का उद्घाटन 1 दिसंबर, 2019 को पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी सुल्तानपुर लोधी के गुरु नानक स्टेडियम में प्रात 11 बजे करेंगे। टूर्नामैंट में हिस्सा ले रही टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ’ए’ में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका हैं जबकि ग्रुप ‘बी’ में कनाडा, अमरीका, न्यूजीलैंड और कीनिया हैं।
पहले दिन 3 मुकाबले होंगे जिनमें से पहला मुकाबला श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच होगा जबकि दूसरा मैच कनाडा और कीनिया और तीसरा मैच अमरीका और न्यूजीलैंड के बीच होगा। यह मैच 11 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक होंगे। बाकी दिनों के दौरान 2-2 मैच होंगे।






