ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
राजस्थान

12% आरक्षण की मांग पर माली समुदाय का आंदोलन 7वें दिन भी जारी

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर से चुनावों से ठीक पहले आरक्षण की मांग तेज हो गई है। जिले में माली-सैनी समाज आरक्षण की मांग को लेकर लगातार 7वें दिन भी आंदोलन कर रहा है।जानकारी के अनुसार, आंदोलनकारियों ने जयपुर-आगरा हाईवे को जाम कर रखा है और अरौदा गांव के पास डेरा डाल रखा है। समाज की 12% आरक्षण की मांग पर सरकार के आला अधिकारियों से 2 बार की वार्ता फेल होने के बाद अभी तक धरना खत्म करने पर सहमति नहीं बनी है। इससे पहले खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी आंदोलन खत्म करने की अपील की थी।

बता दें कि बीते मंगलवार को मोहन सिंह नाम के व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली थी। जिनके शव का अब तक पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया है। जिसको लेकर अब विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। प्रदर्शनकारी मृतक को शहीद का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रदर्शनकारी मृतक के परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की भी मांग कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार जयपुर-आगरा हाइवे पर अभी भी हजारों की संख्या में माली समाज के लोग डटे हुए हैं। बता दें कि अन्य पिछड़ा वर्ग यानि कि OBC कैटेगरी में आने वाला माली और सैनी समाज अलग से 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहा है। इसके अलावा समाज का कहना है कि सरकार अलग से लव-कुश कल्याण बोर्ड का गठन करे और समाज के बच्चों के लिए छात्रावास खोले जाएं। बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद माली समुदाय से आते हैं।

Related Articles

Back to top button