ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 17-18 अक्टूबर को वेतन, दैनिक वेतनभोगियों को भी भुगतान जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द... प्रदूषण का 'खतरा' घर के अंदर भी! बढ़ते AQI से बचने के लिए एक्सपर्ट के 5 आसान उपाय, जानें कैसे रखें ह... शरीयत में बहुविवाह का नियम: क्या एक मुस्लिम पुरुष 4 पत्नियों के होते हुए 5वीं शादी कर सकता है? जानें...
देश

कर्नाटक में जगह-जगह लगें मैं हूं बजरंगी के पोस्टर

बेंगलुरु । कांग्रेस पार्टी द्वारा बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के आश्वासन से कर्नाटक में एक बड़ा विवाद पैदा हो गया है। बुधवार को पूरे कर्नाटक में जगह-जगह मैं हूं बजरंगी के पोस्टर दिखे और अधिकारियों को चुनौती दी गई कि वे उन पर प्रतिबंध लगाएं और गिरफ्तार करें। बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के कांग्रेस के वादे को भाजपा नेता भुना रहे हैं। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर नाराजगी व्यक्त कर बड़े पैमाने पर बजरंग दल के समर्थन में उतर आए।
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हावेरी जिले के हनागल में प्रचार किया और कांग्रेस की निंदा की। उन्होंने भगवा शॉल लहराया, जय बजरंगी का नारा लगाया और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के नारे लगाए। उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी के लिए यह आखिरी चुनाव है। अगर वे हार जाते हैं, तब सीधे अपने घर जाएंगे। यह उनके लिए करो या मरो की स्थिति है। यह वास्तव में कांग्रेस के लिए मरने की स्थिति है। उन्होंने कहा, भगवान हनुमान के भक्त बजरंग दल के बजरंगी हैं और कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में घोषणा की है कि वह बजरंग दल संगठन पर प्रतिबंध लगाएगी। यदि भगवान हनुमान के भक्त विद्रोह कर दें, तब कांग्रेस पार्टी का पूरे देश से समूल सफाया हो जाएगा। कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी प्रतिक्रिया देकर कहा था, कांग्रेस ने भगवान श्रीराम को कैद में रखा था। अब वे भगवान हनुमान को भी बंदी बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को भगवान हनुमान पसंद नहीं हैं। उन्होंने कहा, मैं विजयनगर साम्राज्य के लोगों को नमन करता हूं। मैं भगवान हनुमान की भूमि में हूं। साथ ही कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में दावा कर रही है कि वे बजरंगबली को बंद कर देंगे और जय बजरंग बली का नारा लगाने वालों पर प्रतिबंध लगा देंगे। भाजपा की राष्ट्रीय युवा शाखा के प्रमुख और बेंगलुरु दक्षिण सीट से सांसद तेजस्वी सूर्या ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर करते हुए दावा किया कि वह बजरंगी हैं। उन्होंने चुनौती दी, मैं बजरंगी हूं। मैं कन्नडिगा हूं और यह हनुमान की भूमि है। मैं कांग्रेस को मुझ पर प्रतिबंध लगाने की चुनौती देता हूं!
कर्नाटक के तटीय जिलों और चिकमंगलूर जिलों में घरों पर पोस्टर लगाए गए हैं जिन पर लिखा है, मैं बजरंगी हूं यह आवास बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का है। कांग्रेस नेताओं को वोट मांगने की अनुमति नहीं है। केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा, बजरंग दल आरएसएस का एक हिस्सा है और राष्ट्र के लिए युवाओं के साथ काम कर रहा है। यह कभी भी राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल नहीं रहा है। कांग्रेस द्वारा घोषणापत्र मुसलमानों को खुश करने के लिए जारी किया जाता है। कांग्रेस अपनी बबार्दी सुनिश्चित करने के लिए ही ज्यादा दिमाग का इस्तेमाल कर रही है।

Related Articles

Back to top button