ब्रेकिंग
गाजा के एक मुसलमान को मारने के लिए 3.5 लाख का खर्च, अमेरिका के साथ नेतन्याहू की नई डील अभिनेता मनोज कुमार का निधन, 87 साल की उम्र में मुंबई में ली अंतिम सांस, क्रांति-उपकार जैसी देशभक्ति ... साली थी घर पर अकेली, देखते ही जीजा की डोल गई नियत… बंद कमरे में कर डाली ऐसी हरकत, पहुंचा जेल चीन के साथ काट रहे केक तो बर्बाद कर देगा ट्रंप टैरिफ… लोकसभा में राहुल गांधी का हमला पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती: ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, 25000 भर्ती रद्द करने का कलकत्ता हाई... ध्रुवीकरण को बढ़ावा-संविधान पर हमला… मोदी सरकार पर बरसीं सोनिया गांधी, बोलीं- देश बन रहा सर्विलांस स... शाहरुख खान की बीवी गौरी ने खेला ऐसा दांव, चुटकियों में हुई करोड़ों की कमाई वक्फ संशोधन बिल पर कांग्रेस ने शुरू की तैयारी, शाम 6 बजे खरगे ने बुलाई बैठक, कल सांसदों संग मीटिंग क... वक्फ पर TDP का बड़ा ऐलान, हम मोदी सरकार के साथ, लोकसभा में विधेयक का करेंगे समर्थन 1 लाख रुपये में किराए पर बुलाए हत्यारे, महिला ने बेटी के साथ मिलकर बनाया पति की हत्या का प्लान… क्यो...

फ्लाइट टिकट, WhatsApp मैसेज और आखिरी गुड बाय … निकिता सिंघानिया और अतुल सुभाष के बीच क्या हुआ था उस रात?

AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस (Atul Subhash Case New Update) को पूरे 16 दिन बीत चुके हैं. मामले में लगातार कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं. अतुल की बीवी और मामले में आरोपी निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania) समेत तीन आरोपी फिलहाल 15 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. 31 दिसंबर को उन्हें दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा. बेंगलुरु पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है. अब इस केस में पता चला है कि अतुल और निकिता के बीच अलग होने से ठीक एक दिन पहले क्या बातें हुईं. यानि जब निकिता बेंगलुरु छोड़कर जा रही थी तो उस वक्त कपल के बीच क्या-क्या बातें हुईं.

अतुल ने 24 पन्नों के सुसाइड नोट (Atul Suicide Note) में इसका जिक्र किया था. अतुल के सुसाइड नोट के मुताबिक- साल 2021 में निकिता खुद उसका घर छोड़कर गई थी. वो नहीं जानता था कि निकिता हमेशा-हमेशा के लिए वहां से जा रही है. निकिता ने अतुल को कहा था कि वो वापस लौटेगी. अतुल ने ही उसके लिए फ्लाइट की टिकट भी बुक करवाई. जो कि बेंगलुरु से बनारस तक की थी. फ्लाइट बुक करवाने के बाद अतुल ने WhatsApp पर उसे टिकट का मैसेज भी भेजा. फिर निकिता वहां से उसे गुड बाय बोलकर चली गई.

इसके बाद जब वो जौनपुर पहुंची तो उसने अतुल को अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया. अतुल के सुसाइड नोट की मानें तो निकिता ने इसके बाद न तो उससे ठीक से बात की. न ही बेटे व्योम से बात करवाई. अतुल उसे कई दफा WhatsApp पर मैसेज भी भेजता था कि बाबू (व्योम) से बात करवा दो. लेकिन निकिता ने बेटे से बात करवाना तो दूर की बात, अतुल के मैसेज का जवाब तक नहीं दिया. फिर अंत में बस यही लिखा कि मैं व्योम से बात नहीं करवाऊंगी.

‘निकिता ने दिखाए अपने रंग’

इसके बाद से अतुल और निकिता के बीच विवाद और ज्यादा बढ़ गया. अतुल ने वीडियो में कहा- मैं तो यही सोच रहा था कि निकिता वापस लौटेगी. लेकिन उसने वहीं से मुझे अपने रंग-ढंग दिखाना शुरू कर दिए. उसके बाद मेरे ऊपर एक के बाद एक 9 मुकदमे दर्ज करवा दिए गए. मुझे ऑफिस में सिर्फ 23 छुट्टियां मिलती हैं. बावजूद इसके मुझे 40 बार कोर्ट बुलाया गया. मैं अपनी बेगुनाही के सबूत देता रहा. लेकिन किसी ने भी मेरी नहीं सुनी. बीवी ने मेरे बेटे को औजार बनाकर मुझसे 80 लाख रुपये प्रति महीना मेंटेनेंस की डिमांड की. केस सेटल करने को कहा गया तो पहले एक करोड़ मांगे. फिर 3 करोड़ की डिमांड कर दी.

जज और पेशकार पर भी आरोप

अतुल ने कहा- जौनपुर फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक और पेशकार माधव ने भी मुझसे सेटलमेंट के लिए 5 लाख रुपये की डिमांड की. मैं 80 हजार महीना कमाने वाला इतना पैसा कहां से लाता. मुझे इस कदर टॉर्चर किया गया कि अब मैं मरने जा रहा हूं. मेरे बेटे की कस्टडी मेरे माता-पिता को सौंपी जाए. अगर मुझे न्याय न मिले तो मेरी अस्थियां गटर में बहा देना.

31 दिसंबर को कोर्ट में सुनवाई

24 पन्नों का सुसाइड नोट लिख और 90 मिनट का वीडियो बनाकर 9 दिसंबर को रात साढ़े 11 बजे अतुल ने बेंगलुरु स्थित फ्लैट में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. 10 दिसंबर को अतुल के भाई विकास की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी निकिता, सास निशा, साला अनुराग और चाचा ससुर सुशील सिंघानिया के खिलाफ केस दर्ज किया. 13 दिसंबर को चाचा ससुर को छोड़ बाकी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. अब इस केस में 31 दिसंबर को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

गाजा के एक मुसलमान को मारने के लिए 3.5 लाख का खर्च, अमेरिका के साथ नेतन्याहू की नई डील     |     अभिनेता मनोज कुमार का निधन, 87 साल की उम्र में मुंबई में ली अंतिम सांस, क्रांति-उपकार जैसी देशभक्ति वाली फिल्मों के लिए रहे मशहूर     |     साली थी घर पर अकेली, देखते ही जीजा की डोल गई नियत… बंद कमरे में कर डाली ऐसी हरकत, पहुंचा जेल     |     चीन के साथ काट रहे केक तो बर्बाद कर देगा ट्रंप टैरिफ… लोकसभा में राहुल गांधी का हमला     |     पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती: ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, 25000 भर्ती रद्द करने का कलकत्ता हाई कोर्ट का फैसला बरकरारकांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि कल लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 पारित हो गया और आज इसे राज्यसभा में पेश किया जाना है. इस विधेयक को जबरन पारित किया गया. हमारी पार्टी का रुख स्पष्ट है. यह विधेयक संविधान पर एक हमला है. वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए है. यह भाजपा की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है. ये देश को एक सर्विलांस स्टेट बना रहे. सीपीपी की आम सभा की बैठक में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार देश को रसातल में ले जा रही है, जहां संविधान केवल कागजों पर रह जाएगा. उन्होंने कहा कि ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक भी संविधान का उल्लंघन है. हम इस कानून का पुरजोर विरोध करते हैं. सोनिया ने कहा किअर्थव्यवस्था बुरी हालत में है. चीन से इम्पोर्ट काफी बढ़ा है.सोनिया गांधी ने कहा कि यह हमारे लोकतंत्र के लिए गंभीर चिंता का विषय है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को बोलने की अनुमति नहीं मिल रही है. इसी तरह, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खरगे जी को बार-बार अनुरोध के बावजूद वह कहने की अनुमति नहीं दी जाती है जो वह कहना चाहते हैं और वास्तव में उन्हें कहना चाहिए. आपकी तरह मैं भी इसकी साक्षी रही हूं कि कैसे सदन हमारी वजह से नहीं, बल्कि खुद सत्तापक्ष के विरोध के कारण स्थगित होता है. टैरिफ का मुद्दा प्रमुख्ता से उठाएं- सोनिया गांधी सोनिया ने सांसदों से कहा कि टैरिफ का मुद्दा प्रमुख्ता से उठाएं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता जीरो आवर (ZERO HOUR) में विपक्षी और पूर्व की सरकारों को टारगेट करने का काम करते हैं तो हमको भी जवाब देना चाहिए. वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास करीब 12 घंटे की मैराथन चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास हो गया है. बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े तो वहीं इसके खिलाफ 232 वोट पड़े. वहीं, अब राज्यसभा की बारी है. आज इस बिल को राज्यसभा में पेश किया जाएगा. राज्यसभा में इस बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय तय किया गया है. दोपहर 1 बजे से राज्यसभा में बिल पर चर्चा होगी.     |     ध्रुवीकरण को बढ़ावा-संविधान पर हमला… मोदी सरकार पर बरसीं सोनिया गांधी, बोलीं- देश बन रहा सर्विलांस स्टेट     |     शाहरुख खान की बीवी गौरी ने खेला ऐसा दांव, चुटकियों में हुई करोड़ों की कमाई     |     वक्फ संशोधन बिल पर कांग्रेस ने शुरू की तैयारी, शाम 6 बजे खरगे ने बुलाई बैठक, कल सांसदों संग मीटिंग करेंगे राहुल     |     वक्फ पर TDP का बड़ा ऐलान, हम मोदी सरकार के साथ, लोकसभा में विधेयक का करेंगे समर्थन     |     1 लाख रुपये में किराए पर बुलाए हत्यारे, महिला ने बेटी के साथ मिलकर बनाया पति की हत्या का प्लान… क्यों करवाया कत्ल?     |