जीतू पटवारी ने सौरभ शर्मा की जान को फिर बताया खतरा, लाल डायरी में 10 मंत्रियों के नाम होने का किया दावा
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सौरभ शर्मा की जान को एक बार फिर खतरा बताया है और उन्होंने लाल डायरी में 10 मंत्रियों के नाम होने का दावा किया है, जीतू पटवारी ने सौरभ शर्मा मामले में जांच एजेंसियों पर भी सवाल उठाए हैं, जीतू पटवारी ने कहा कि सौरभ शर्मा का अस्तित्व खतरे में है। जिस तरह सौरभ शर्मा का अस्तित्व खतरे में है वैसे ही जिस डायरी में राज छिपे हैं ,उस डायरी का अस्तित्व भी खतरे में है। सौरभ शर्मा के काले कारनामों की जो डायरी जांच एजेंसी को मिली है उसमें 10 मंत्रियों के नाम है।
अब डायरी सामने आएगी भी या नहीं क्योंकि कोई भी जांच एजेंसी नहीं बता रही कि आखिर डयरी किस जांच एजेंसी के पास है। सौरभ शर्मा को लेकर जांच एजेंसियां भी गलत जानकारी देती हैं सौरभ शर्मा के खिलाफ ईडी को इतने सारे सबूत मिले हैं, लेकिन उसके बाद भी अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। लेकिन केजरीवाल को बिना सबूत के ही जेल भेज दिया गया था।