ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
मध्यप्रदेश

हलाली पाइप लाइन बिछाने खोदी सड़क घरों तक नल से जल पहुंचना हुआ बंद

भोपाल। सरकार की मंशा तो लोगों को घर बैठे बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी व ठेकेदार मंशा पूरी करने के दौरान आमजन के लिए तमाम परेशानियां खड़ी कर रहे हैं। सरकार की हलाली जलप्रदाय समूह योजना इसकी एक बानगी है, जिसके तहत जल विकास निगम द्वारा भोपाल जिले के 36 गांव में पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम कराया जा रहा है।

हालत यह है कि जिन ठेकेदारों द्वारा यह काम किया जा रहा है, उन्हें ग्रामीणों की कोई चिंता नहीं है। इसीलिए ठेकेदारों ने लापरवाहीपूर्वक सड़कों की खोदाई कर डाली और इस दौरान यहां पहले से बिछी नल-जल योजना की पाइप लाइन तक का ध्यान नहीं रखा। इस वजह से खोदाई करते समय वह पाइप लाइन भी टूट गई, जिससे लोगों के घरों तक नल से जल पहुंचना बंद हो गया है।

भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान हुए लोग

शहर के पास ही स्थित ग्राम जगदीशपुर में पेयजल की कोई समस्या नहीं थी। यहां पर नल-जल योजना के तहत पहले से ही पानी की टंकी बनी हुई है और लोगों के घरों तक आसानी से पानी पहुंचता है। अब जब हलाली की पाइप लाइन बिछाई, तो नल जल की पाइप लाइन को जगह-जगह से खोद डाला है। ऐसे में ग्रामीणों के घरों तक पानी पहुंचना बंद हो गया है और वह भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। ग्रामीण यहां लगे हेंडपंप से जलापूर्ति करने में जुटे हुए हैं।

जिला पंचायत और निगम का नहीं है ध्यान

हलाली पाइप लाइन के लिए ठेकेदारों द्वारा सड़कों की खोदाई, नल-जल की पाइप लाइन तोड़ने सहित अन्य लापरवाही बरती जा रही हैं। इसकी जानकारी जिला पंचायत और जल विकास निगम के अधिकारियों तक को है। इसके बाद भी वह न तो सड़क सुधरवाने पर ध्यान दे रहे हैं और न ही पाइप लाइन को जोड़ने का काम कराया जा रहा है। यदि यही हाल रहा तो गर्मी में जल के लिए परेशान होना पड़ रहा है तो वहीं वर्षा के दौरान लोगों को घर तक पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।

भोपाल के इन 36 गांवों में चल रहा है काम

भोपाल के फंदा ब्लाक के जगदीशपुर, अचारपुरा, अमोनी, अरहेड़ी, अरवलिया, बालमपुर, बरखेड़ी अब्दुल्ला, चाचौड़, डोब, डोबरा, फतेहपुर, गनियारी, गरमुर्रा, घासीपुरा, इमलिया, ईंटखेड़ी सड़क, कल्याणपुरा, मुगालिया कोट, परेवाखेड़ा, परवलिया, पिपलिया जागीर, प्रेमपुरा पुरामनभावन, रासलाखेड़ी, रुसल्ली, समरधा, सैय्यद सेमरा, सेवनिया ओंकारा, श्यामपुर, सूखीसेवनिया, देवलखेड़ी सहित अन्य में हलाली पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है।

योजना एक नजर में

नाम – हलाली जलप्रदाय समूह योजना

मंजूर राशि – 98 करोड़ 72 लाख रुपये

चिह्नित गांव – 61

टंकियां बनेंगी- 20

फिल्टर प्लांट – 7.75 एमएलडी का बनेगा

लाभांवितों की संख्या – 74 हजार 164

इनका कहना है

ग्राम पंचायतों में हलाल जलप्रदाय समूह योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। यदि ठेकेदारों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सड़कें सुधरवाने और नल-जल की पाइप लाइन जोड़ने का काम भी जल्द से जल्द कराया जाएगा।

– ऋतुराज सिंह, सीईओ, जिला पंचायत भोपाल

Related Articles

Back to top button