हाइवा ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार दो युवतियों की मौत युवक घायल
शहडोल। जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में तकरीबन 8.15 बजे रात में एक हाईवा ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दिया जिसके कारण स्कूटी में सवार दो युवतियों की मौत हो गई है और एक युवक घायल है। यह तीनों बाजार घूमने जा रहे थे और युवक स्कूटी चला रहा था। दोनों युवतियां पीछे बैठी थी। कोयला लोड हाइवा ट्रक तेज गति से जा रहा था जिसने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी में सवार दोनों युवतियों की मौके पर मौत हो गई जबकि स्कूटी चला रहा युवक घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचित किया गया। जिसके बाद मौके पर अमलाई पुलिस पहुंची है और घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया है।
शादी की तैयारी में धनपुरी जा रहे थे तीनोंः
अमलाई थानां क्षेत्र के श्रीवास्तव मोड़ के समीप यह घटना हुई है। जानकारी के अनुसार जिस घर की युवतियों की मौत हुई है वहां गुरुवार को शादी का आयोजन भी है। यह सब शादी की तैयारी को लेकर ही धनपुरी से जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में यह दुर्घटना हो गई है। मौके पर पुलिस ने बताया कि अभी मृतकों के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है। पहले घायल को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है क्योंकि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।मृतकों एवं घायल की पहचान की जा रही है। पुलिस के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवतियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। मृतकों ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था।






