ब्रेकिंग
अलवर में अनोखी शादी: दुष्यंत शर्मा हत्याकांड की दोषी प्रिया सेठ और हनुमान प्रसाद बने पति-पत्नी Punjab Railway Track Blast: सरहिंद में मालगाड़ी के पास संदिग्ध विस्फोट, 12 फीट उड़ी पटरी; RDX की आशं... Mirzapur News: जोरदार धमाके से दहल उठा मिर्जापुर, ताश के पत्तों की तरह गिरीं 10 दुकानें; भीषण आग से ... Greater Noida Student Suicide: शराब पीकर आने पर प्रबंधन ने बनाया था वीडियो, पिता की डांट से क्षुब्ध ... FASTag और Amazon Gift Card के जरिए करोड़ों की ठगी, दिल्ली पुलिस ने राजस्थान से पकड़े 2 मास्टरमाइंड शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और UP सरकार के बीच बढ़ा विवाद, प्रयागराज से लखनऊ तक छिड़ा 'पोस्टर वॉर' PM Modi के आह्वान पर BJP का बड़ा कदम, देशभर से चुने जाएंगे 1000 युवा नेता; जानें पूरी प्रक्रिया Singrauli: प्रेमिका की शादी कहीं और तय हुई तो 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा प्रेमी, 4 घंटे तक चला 'शोले'... Chhindwara Fire: छिंदवाड़ा की पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, 1 किमी दूर से दिखे धुएं के गुबार; 11 दमकलें... Satna News: हाईकोर्ट से जमानत मिली पर घरवाले नहीं ले जाना चाहते साथ; सतना जेल में अपनों की राह देख र...
मध्यप्रदेश

इंदौर की मंडी में सभी तरह के गेहूं का रेट जानिए यहां

 इंदौर। इंदौर की मंडी लोकवन गेहूं का रेट सबसे ज्यादा 2650-2700 रुपये रहा, वहीं मिल क्वालिटी गेहूं 2300-2325, पूर्णा गेहूं 2550-2600, मालवराज गेहूं 2275-2300 रुपये क्विंटल रहा। देशभर में समर्थन मूल्य (Wheat MSP) पर गेहूं खरीदी का कुल आंकड़ा 15 मई तक 25.9 मिलियन टन पर पहुंच गया है। अंत तक खरीदी 27 मिलियन टन तक पहुंचने की उम्मीद है। सरकार अब निश्चिंत है। दरअसल, सरकारी खरीदी के सहारे अब गोदामों में सार्वजनिक वितरण की आवश्यकता से 8 मिलियन टन भंडारण ज्यादा हो चुका है। बफर स्टाक के साथ सरकार की कुल आवश्यकता 18.4 मिलियन टन की रहती है।

सबसे ज्यादा खरीदी पंजाब से हुई

एक वर्ष पहले समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का आंकड़ा सिर्फ 18.04 मिलियन टन तक ही सीमित था। पिछले साल 15 वर्षों में सबसे कम गेहूं का सरकारी भंडारण हो सका था। अब तक सबसे ज्यादा 13.2 मिलियन टन की खरीदी पंजाब से हुई है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) ने 8 मिलियन टन की खरीदी की है। इस आंकड़े के साथ ही प्रदेश ने खरीदी का लक्ष्य हासिल कर लिया है। हरियाणा ने 7.5 लाख टन गेहूं खरीदी की है। अब मप्र को उम्मीद है कि केंद्र सरकार सेंट्रल पूल के लिए प्रदेश से खरीदी की मात्रा बढ़ाएगी।

मूंग की मांग बढ़ी

दूसरी ओर तुवर दाल में उपभोक्ता मांग का दबाव जोरदार रहने और मिलों में पर्याप स्टॉक नहीं होने के कारण तुवर दाल की कीमतों में एकतरफा तेजी की स्थिति बनी हुई है। बुधवार को तुवर दाल थोक में 200 रुपये और उछल गई। पिछले तीन दिन में करीब 600 रुपये क्विंटल की तेजी आ चुकी है। सरकार सख्ती के बावजूद दामों में तेजी की स्थिति बनी हुई है। मूंग में मांग अच्छी रहने से भाव मजबूत बोले गए। मूंग दाल में 200 रुपये की तेजी रही। बुधवार को काबुली चना कंटेनर में करीब 300 रुपये तक बढ़ाकर बोला गया।

दालों के दाम

चना दाल 6650-6750 मीडियम 6850-6950 बेस्ट 7050-7150 मसूर दाल 7100-7200 बेस्ट 7300-7400 मूंग दाल 9700-9800 बेस्ट 9900-10000 मूंग मोगर 9700-9800 बेस्ट 9900-10000 तुवर दाल 10500-10700 मीडियम 11800-11400 बेस्ट 11700-11800 ए. बेस्ट 12700-12900 ब्रांडेड तुवर दाल 13400 उड़द दाल 9500-9600 बेस्ट 9700-9800 उड़द मोगर 10800-10900 बेस्ट 11000-11100 रुपये।

दलहन-दाल

चना कांटा 5125-5175 विशाल 4900-5075 मसूर 5550-5575 तुवर महाराष्ट्र सफेद 8800-9100 कर्नाटक तुवर 8900-9300 निमाड़ी तुवर 7500-8900 मूंग नया 7400-7600 बोल्ड मूंग 7600-7800 एवरेज 6400-7000 उड़द बेस्ट 7400-8000 मीडियम 5500-7000 हलकी 3000-5000 रु. क्विंटल।

इंदौर चावल भाव

दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11000-12000, तिबार 9000-9500, बासमती दुबार पोनिया 8000-8500, मिनी दुबार 7000-7500, मोगरा 4000-6000, बासमती सेला 7500-9500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4000-4500, परमल 2800-3000, हंसा सेला 2900-3100, हंसा सफेद 2500-2700, पोहा 4200-4600 रु. क्विंटल।

Related Articles

Back to top button