38 साल की उम्र में 41 अपराधों में आरोपित की निर्मम हत्या
जबलपुर। महज 38 साल की उम्र में 41 आपराधिक प्रकरणों में आरोपित गोपाल साहू की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना खमरिया थाना क्षेत्र की है। हत्या की एफआइआर दर्ज कर पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। खमरिया थाना प्रभारी निरूपा पांडेय ने बताया कि वर्धाघाट निवासी गोपाल साहू क्षेत्र का शातिर बदमाश था। उसे संदेह था कि उसकी आपराधिक गतिविधि की सूचना वर्धाघाट निवासी बाल्मीकि परिवार द्वारा पुलिस को दी जाती है।
खमरिया थाना प्रभारी बोलीं- इस बात को लेकर गोपाल साहू व बाल्मीकि परिवार में करीब दो साल से तनातनी चल रही थी। दो दिन पूर्व भी दोनों पक्षों में इस बात को लेकर विवाद हुआ था। गुरुवार-शुक्रवार दरम्यानी रात प्रताप बाल्मीकि, तपन बाल्मीकि (सगे भाई) ने विपिन बेन के साथ मिलकर गोपाल साहू के साथ मारपीट कर दी। इसी बीच तीनों ने उस पर पत्थरों से हमला किया। इस बीच सिर पर पत्थर पटककर गोपाल साहू की हत्या कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना से पूर्व गोपाल साहू ने आरोपितों के पिता को उसके घर जाकर धमकी दी थी। पिता के साथ हुई घटना का बदला लेने के लिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।






