भाजपा का चलबो गोठान खोलबो पोल कार्यक्रम

जांजगीर-चांपा। भाजपा द्वारा चलबो गोठान खोलबो पोल अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी शुरुआत 20 मई से हो गई है। इसमे भारतीय जनता पार्टी के नेता व कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र के कम से कम 10 गोठानो का दौरा करेंगे और जमीनी हाल जानकर वहां के ग्रामीणो से ”गोठान के गोठ” करेंगे
इसी अभियान के तहत आज जांजगीर चांपा के कार्यकर्ता नैला वार्ड नंबर एक के गौठान पहुंचे जहां न तो गोठान नजर आया और न गाय। भाजपा कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में ग्रामीणो ने भूपेश सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि भूपेश बघेल ने गौठान के नाम पर विभिन्न मदो से 1300 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का दुरुपयोग कर इसमे भारी घोटाला किया है ।
इंटरनेट मीडिया प्रदेश प्रभारी प्रशांत ठाकुर ने कहा कि गोठान के नाम पर सरकार केवल खानापूर्ति कर रही है ।प्रतिमाह गोठानो के रखरखाव के लिए प्रदेश से भेजे जाने वाले दस हजार रू कहा खर्च हो रहा है उसका कोई हिसाब नही है ।उक्त स्थान पर न तो गरूवा और न ही घुरवा है। केवल गौठान के नाम पर भ्रष्टाचार इस सरकार के द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष विवेका गोपाल, अमर सुलतानिया, जिला मंत्री अभिमन्यू राठौर, मंडल अध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी, अमित यादव, पंकज अग्रवाल, अनुराग तिवारी, राहुल सेन हितेश यादव, मोहन यादव, सुधीर झाझडिया, पुष्पेनदर निर्मलकर ,शैलेन्द्र पांडे, चन्द्रकांत रात्रे, सोनू यादव, सुरेंद्र यादव ,गेंदराम कुरेॅ सूर्यकांत सिंह ज्वाला यादव, प्रदीप राठौर, छबि कश्यप सहित भाजपा उपस्थित थे।