ब्रेकिंग
प्रयागराज माघ मेला: श्रद्धालुओं के बीच मची चीख-पुकार, दूसरे दिन भी भड़की आग; आखिर कहाँ है सुरक्षा इं... तनाव के बीच तेहरान से आया राहत भरा मैसेज: 'टेंशन मत लेना...', जानें ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का ... शमशान से घर पहुंचने से पहले ही उजड़ गया परिवार! सीकर में भीषण हादसा, एक साथ उठीं 6 अर्थियां राणा बलचौरिया मर्डर केस में SSP मोहाली के बड़े खुलासे, गिरफ्तार शूटरों ने बताए चौंकाने वाले सच घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच खुले पंजाब के स्कूल, अभिभावकों ने उठाई छुट्टियां बढ़ाने की मांग लोहड़ी के दिन होशियारपुर में फायरिंग, कार सवार युवक को बनाया निशाना पंजाब में घने कोहरे का Alert, अगले 24 घंटे में कई जिलों में बहुत घनी धुंध की चेतावनी पंजाब के 22 अधिकारी रडार पर! बड़े Action की तैयारी पंजाब में धुंध का कहर, हाजीपुर-मुकेरियां मार्ग पर ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर सरपंच हत्याकांड: अमृतसर में एनकाउंटर के बाद माहौल तनावपूर्ण, पूलिस ने सील किया पूरा इलाका
मनोरंजन

सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स जीत के पूरे किए 29 साल शेयर की थ्रोबैक फोटोज

 बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा सुष्मिता सेन आज भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही है। उन्होंने अपने काम और खूबसूरती के साथ-साथ अपने लविंग नेचर के चलते भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। सुष्मिता सेन ने केवल मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं बल्कि लोगों को भी अपना दीवाना बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। 77 देशों के कंटेस्टेंट्स को मात देकर सुष्मिता सेन साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीती थीं। इसके साथ ही सुष्मिता सेन पहली ऐसी भारतीय बन गई थीं, जिन्होंने ये खिताब जीता था। आज सुष्मिता के मिस यूनिवर्स के इस सफर को 29 साल पूरे हो गए हैं।

सुष्मिता ने शेयर की थ्रोबैक फोटोज

29 साल पहले एक्ट्रेस ने इतिहास रचा था। इस खास मौके पर सुष्मिता सेन एक पोस्ट शेयर कर अपने इस सफर को याद किया है। उन्होंने मिस यूनिवर्स के दौरान की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है। उन्होंने अपनी इन फोटोज के साथ उन्होंने एक खास कैप्शन भी लिखा है।

सुष्मिता सेन के पोस्ट के मुताबिक ये तस्वीर 29 साल पुरानी है। जिसे एक ग्रेट मैन और फोटोग्राफर ने शूट किया था। ये तस्वीरें रॉनेस में फोटोग्राफर ने 18 साल की सुष्मिता को कैप्चर किया था। सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा एक मुस्कान के साथ उन्होंने कहा, ‘आपको एहसास है, आप पहली मिस यूनिवर्स हैं, जिन्हें उन्होंने शूट किया है।’

लिखी ये खास बातें

इसके आगे सुष्मिता ने लिखा ‘ये बेहद सम्मान की बात है कि मैंने अपनी मातृभूमि को रिप्रेजेंट किया है। आज भी मेरी आंखें खुशी से नम हो जाती हैं।’ शेयर की गई इन तस्वीरों में सुष्मिता का क्लोज अप शॉट देखने को मिल रहा है। जहां वे दोनों अपने हाथों को अपने चेहरे पर रखे हुए दिखाई दे रही हैं।

इन तस्वीरों को देखकर फैंस काफी एक्साइटडेट हो रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट कर एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं। वहीं सुष्मिता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही आर्या 3 में दिखाई देने वाली हैं। इससे पहले भी इस सीरीज के 2 सीजन आ चुके हैं, जिनमे सुष्मिका लीड रोल में थीं। दोनों ही सीजन काफी हिट रहे हैं

Related Articles

Back to top button