मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां खेल-खेल में एक मासूम की जान चली गई. 13 साल का बच्चा अपनी छोटी बहन और भाई की देखभाल कर रहा था. उसकी चार साल की बहन रोने लगी तो बच्चे ने उसे झूला झुलाने के लिए डाला लेकिन उसी वक्त उसकी गर्दन उसमें फंस गई. रस्सी से गला घुटने से बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू की है.
पुलिस ने बताया कि एमपी नगर स्थित अर्जुन नगर में रहने वाले चौथी कक्षा के छात्र 13वर्षीय अर्जुन इबदे की गले में फंदा लगने से मौत हो गई. अर्जुन अपनी छोटी बहन को झूला झुला रहा था. इसी दौरान झूले का फंदा उसकी गर्दन में फंस गया. घटना के समय घर पर बच्चों के अलावा कोई नहीं था. उनकी मां बंगलों पर काम करने गई हुई थी. बच्चों के पिता की 2 साल पहले एक सड़क हादसे में मौत हो चुकी है.
घर पर सिर्फ बच्चे मौजूद थे
मृतक अर्जुन चौथी कक्षा का छात्र था. वह अपने छोटे भाई 11 साल के मयंक और चार साल की बहन अंशिका की देखभाल कर रहा था. शुक्रवार रात करीब 8:00 बजे अंशिका रो रही थी तो अर्जुन ने दुपट्टे की रस्सी से बने झूले में उसे लिटा दिया और झूला झुलाने लगा. इस दौरान झूले की रस्सी अर्जुन के गले में फंस गई. जिससे फंदा लग गया और मासूम की मौत हो गई.
एक पड़ोसी ने अर्जुन को घर में बेसुध देखा तो उसकी मां को जानकारी दी. बाकी के पड़ोसी भी इकट्ठे हुए और पुलिस को जानकारी दी गई. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी.
पुलिस जांच में जुटी
एमपी नगर थाना प्रभारी जय हिंद शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जांच शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों ने दुपट्टे की रस्सी से बने झूले में गला कसने से मौत होना बताया गया है. परिजनों ने किसी तरह की आशंका नहीं जताई है. फिलहाल सभी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.