डालर की दर कमजोर होने से सोना 250 और चांदी 800 रुपये उछली
इंदौर। अमेरिकी डालर की दर कमजोर होने के कारण कुछ बड़े निवेशकों की रुचि फिर से बुलियन मार्केट तरफ बढ़ने लगी है। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को बुलियन वायदा मार्केट में निवेशकों के साथ ही सटोरियों की खरीदारी अच्छी रहने से सोना-चांदी वायदा उछल गया। शुक्रवार शाम तक कामेक्स पर सोना 16 डालर बढ़कर 1983 डालर प्रति औंस और चांदी 42 सेंट बढ़कर 24.01 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इसका असर भारतीय बाजारों में भी देखने को मिला।
शुक्रवार को इंदौर में सोना 250 रुपये बढ़कर 61750 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 800 रुपये बढ़कर एक बार फिर 72000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। ज्वेलर्स का कहना है कि सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस पर अकसर सटोरिये बेवजह की सट्टेबाजी कर वायदा ऊंचा बंद करते हैं। इधर, बाजार में वैवाहिक सीजन वालों की आभूषणों में पूछताछ बराबर बनी हुई है। कामेक्स सोना ऊपर में 1983 व नीचे में 1974 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 24.01 तथा नीचे में 23.78 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव
सोना कैडबरी रवा नकद में 61750 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 62075 रुपये, सोना (91.60 कैरेट) 56860 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 61500 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 72000 रुपये, चांदी टंच 72100 रुपये, चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 73850 रुपये प्रति किलो बोली गई। गुरुवार को चांदी 71200 रुपये पर बंद हुई थी।






