ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ... राहुल गांधी का बड़ा अलर्ट: 'AI छीन लेगा IT की नौकरियां और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा चीन का राज', छात्र... ZP इलेक्शन 2026: महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों की घोषणा, फरवरी के पहले हफ्ते में होगा सियासी 'दंगल' दिल्ली में फिर गूंजी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की गोली: रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फ... इंटरनेशनल क्रिमिनल बनाम पैरोल: सरकार ने अबू सलेम की 14 दिन की अर्जी का किया विरोध, सिर्फ 2 दिन की दी... Zepto स्टोर बना 'टॉर्चर रूम': डिलीवरी बॉय को दी गई घिनौनी सजा, बदसलूकी की तस्वीरें देख खौल उठेगा खून केक कटा और शुरू हुआ 'कट्टा': गोरखपुर में पवन सिंह के बर्थडे पर भारी हंगामा, पुलिस एक्शन से मची भगदड़ अयोध्या की राह पर राहुल गांधी: कांग्रेस सांसद का बड़ा दावा— राम लला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे 'जनन... बिजनौर में 'अनोखा भक्त': 48 घंटे से लगातार हनुमान मंदिर की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, लोग मान रहे चमत्क... विराट का 'जूनियर' और रोहित का साथ: मैदान के बाहर कोहली का सबसे प्यारा संदेश, वीडियो सोशल मीडिया पर व...
मनोरंजन

सारा और विक्की की मेहनत हुई सफल जरा हटके जरा बचके ने ओपनिंग डे पर की इतनी कमाई

हाल ही में रिलीज हुई सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की है। सुबह धीमी रफ्तार के साथ शुरू हुई इस फिल्म को जगह-जगह प्रमोशन का काफी फायदा मिला है। सारा और विक्की ने फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी है। दोनों अलग-अलग शहरों में फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। माना जा रहा है कि फैमिली ड्रामा फिल्म जरा हटके जरा बचके काफी अच्छी कमाई करने वाली है। बता दें कि इस का कुछ पार्ट इंदौर में शूट किया गया है।

जरा हटके जरा बचके ने पहले दिन कितनी कमाई की?

‘जरा हटके जरा बचके’ फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात करें तो करीब 3 करोड़ कमाने का अंदाजा लगाया जा रहा था। लेकिन फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर इससे दोगुनी कमाई की है। पहले दिन के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5.50 करोड़ के पार है, ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में भी अच्छी कमाई की थी। इतना ही नहीं बाय वन गेट वन टिकट ऑफर का भी फिल्म को अच्छा फायदा मिल रहा है। कम बजट में बनी इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन किया है।

फिल्म को मिला दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स

वहीं कोविड से पहले विक्की कौशल की आखिरी फिल्म ‘भूत पार्ट वन’ ने 5.10 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन किया था। जरा हटके जरा बचके फिल्म एक मिडिल क्लास फैमिली पर आधारित है। वीकेंड पर फिल्म के अच्छी कमाई करने की उम्मीद की जा रही है। सारा और विक्की की फिल्म एक फैमिली ड्रामा है, जिसमे पहले प्यार होता है फिर शादी और अपना खुद का घर लेने के लिए दोनों तलाक का भी नाटक कर लेते हैं। जो कि फिल्म को काफी दिलचस्प बनाता है। फिल्म में विक्की और सारा की एक्टिंग को काफी सराहना मिल रही है। लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट 40 करोड़ बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button