ब्रेकिंग
उमरिया में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित बाइक हैंडपंप से टकराई,युवक की मौत ग्वालियर में गोली मारकर एक युवक की हत्या, फैली सनसनी शहडोल से निवास जा रही बिना नंबर की पिकअप पलटी, एक की मौत दिल्ली - मुंबई एक्सप्रेस - वे के मानपुरा पर हादसा, महाकुंभ से लौटते समय इनोवा पलटी, मासूम की मौत खंडवा के खेड़ी गांव में फूटी नर्मदा पाइपलाइन, दो दिन के लिए पेयजल सप्लाई प्रभावित सुल्तानपुर के बेखौफ कॉलोनाइजर: कॉलोनी काटने नियम, कानूनों को रखा ताक पर,धड़ल्ले से काट रहे अवैध कॉलो... भोपाल। प्रारंभिक शिक्षा नई शिक्षा नीति में महत्वपूर्ण स्तंभ है, इसे देखते हुए शाजापुर कलेक्टर ऋजु बा... शाजापुर में नवाचार से बच्चों के शैक्षिक विकास में हो रही है वृद्धि टमाटर के दाम गिरने से खंडवा में दुखी किसान खेतों से फसल उखाड़कर फेंकने को मजबूर उन्हें मोक्ष का ज्ञान नहीं… महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से रामभद्रा...

बजट के बाद मुकेश अंबानी देंगे जनता को सौगात, इतना चढ़ सकता है रिलायंस का शेयर

बजट में सरकार ने जहां मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में बड़ी राहत दी है. वहीं अब देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की ओर से भी उन्हें सौगात मिलने वाली है. बजट के प्रावधानों से देश में खपत बढ़ने की उम्मीद है और इसका फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में बढ़त के तौर पर दिखाई दे सकता है.

भारत की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर बीते 6 महीने में 13 प्रतिशत से नीचे आ चुका है. कंपनी की पिछली एनुअल जनरल मीटिंग के बाद जब से उसके शेयर स्पिलिट हुए हैं, तब से लगातार उसके शेयर प्राइस में गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में आम निवेशक के लिए ये एक चिंता का सबब बन गए हैं, वहीं देश के शेयर मार्केट के हालात भी बहुत बेहतर नहीं है.

10 प्रतिशत तक चढ़ सकता है रिलायंस का शेयर

बजट में सरकार ने मिडिल क्लास की इनकम को लगभग टैक्स-फ्री कर दिया है. सरकार ने 12 लाख रुपए तक की इनकम पर टैक्स को प्रभावी तौर पर जीरो कर दिया है. इसका सीधा मतलब ये है कि सरकार खपत को बढ़ावा देना चाहती है.

ऐसे में देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी ‘रिलायंस रिटेल’ की सेल्स बेहतर होने की उम्मीद है. वहीं सरकार ने बजट में देश के पावर सेक्टर पर भी फोकस बढ़ाया है. ईवी और बैटरी को सस्ता करने का काम किया है. बैटरी सेगमेंट में भी रिलायंस इंडस्ट्रीज का बड़ा निवेश है, जिससे कंपनी के शेयर में आने वाले समय में बढ़त दर्ज की जा सकती है.

ईटी को दिए एक बयान में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट धर्मेश शाह का कहना है कि आने वाले दिनों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ-साथ बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा कंज्यूमर, इंफोसिस, यूबीएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स, टाइटन, हैवेल्स, एसबीआई कार्ड्स और इंडियन होटल्स (ताज ब्रांड) के शेयर में 5 से 10 प्रतिशत का ग्रोथ पोटेंशियल है. रिलायंस का शेयर प्राइस अभी 1250 रुपए के आसपास बना हुआ है.

बजट में सरकार ने चुना डिमांड फैक्टर

इकोनॉमी में दो फैक्टर काम करते हैं. एक तो ये कि अगर सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर और कैपेक्स पर दबाकर खर्च करती है, तो देश का प्राइवेट सेक्टर भी उसके साथ निवेश करता है. बीते 10 साल में सरकार ने इस दिशा में बहुत काम किया और 2020 में आई कोविड महामारी के बाद तो देश की ग्रोथ रेट को संभालने का काम सरकार के कैपेक्स ने ही किया.

इस बीच प्राइवेट सेक्टर का निवेश देश में ना के बराबर रहा है और कंपनियां इस समय कैश रिच बनी हुई हैं. ऐसे में इस बार सरकार ने बजट में दूसरे फैक्टर पर काम किया. ये है देश में डिमांड को बढ़ाना, इसलिए मिडिल क्लास को सरकार ने बड़ी राहत दी. भारत हमेशा से डिमांड रिच देश रहा है. तभी 2008 की मंदी हो या 2020 का कोविड संकट भारत की इकोनॉमी संभली रही है. इसी पर फोकस करते हुए अब सरकार ने मिडिल क्लास को राहत देने का काम बजट में किया है.

उमरिया में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित बाइक हैंडपंप से टकराई,युवक की मौत     |     ग्वालियर में गोली मारकर एक युवक की हत्या, फैली सनसनी     |     शहडोल से निवास जा रही बिना नंबर की पिकअप पलटी, एक की मौत     |     दिल्ली – मुंबई एक्सप्रेस – वे के मानपुरा पर हादसा, महाकुंभ से लौटते समय इनोवा पलटी, मासूम की मौत     |     खंडवा के खेड़ी गांव में फूटी नर्मदा पाइपलाइन, दो दिन के लिए पेयजल सप्लाई प्रभावित     |     सुल्तानपुर के बेखौफ कॉलोनाइजर: कॉलोनी काटने नियम, कानूनों को रखा ताक पर,धड़ल्ले से काट रहे अवैध कॉलोनी     |     भोपाल। प्रारंभिक शिक्षा नई शिक्षा नीति में महत्वपूर्ण स्तंभ है, इसे देखते हुए शाजापुर कलेक्टर ऋजु बाफना द्वारा नवाचार कर शाला पूर्व शिक्षा के लिए जिले की 200 आंगनवाड़ी केन्द्रो में 6 जनवरी 2025 से पायलेट प्रोजेक्ट शुरू कराया गया है। नवाचार का उद्देश्य बच्चों के मस्तिष्क में प्रारंभिक विकास को गति देना है, जिससे वे स्कूल में प्रवेश से पहले ही एक ठोस शैक्षणिक आधार प्राप्त कर सके। नवाचार की सफलता पर कलेक्टर बाफना ने 1 अप्रैल 2025 से जिले की सभी 1054 आंगनवाड़ी केन्द्रो में शाला पूर्व शिक्षा देने के लिए अगला कदम उठाया है। थीम आधारित शिक्षा शाला पूर्व शिक्षा के लिए आंगनवाड़ी केन्द्रो की कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं तथा क्षेत्रीय पर्यवेक्षको को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें राज्य शिक्षा केन्द्र से प्राप्त हुई शाला पूर्व शिक्षा मार्गदर्शिका के आधार पर बच्चों को शिक्षा की ओर ले जाने के लिए प्रशि‍क्षित किया गया। प्रशिक्षण में अलग-अलग थीम पर 30 दिवस की कार्ययोजना दी गई, जिमसें बच्चों को मेरा परिवार, सब्जियां, फल, पेड़ पौधे और फूल, हवा, पानी, जानवर, समुदाय और कामगार, वाहन, मौसम और समय पर आधारित शिक्षा प्रदान की जा रही है। शाला पूर्व शिक्षा से बच्चे शैक्षणिक क्षमता लेकर विद्यालयों में प्रवेश लेंगे इससे उन्हें शिक्षा ग्रहण करने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पडे़गा। थीम आधारित शिक्षा का उददेश्य बच्चों को समझने व सोंचने की क्षमता को विकसित करना है, जिससे वे विद्यालय में आसानी से शिक्षा ग्रहण कर सके। इसके लिए बच्चों को थीम डोमेन आधारित पाठ्यक्रम, वर्कबुक, प्री-स्कूल किट आदि भी दी गई है। नवाचार के क्रियान्वयन में जनभागीदारी जिले की 200 आंगनवाड़ी केन्द्रो में प्रारंभ की गई शाला पूर्व शिक्षा के क्रियान्वयन में स्थानीय जन सहयोग से खेल सामग्री एवं स्थानीय उपलब्ध संसाधनों जैसे कि सब्जियां, फल, मिट्टी के खिलौने आदि सामग्रियां भी प्राप्त हो रही है। मॉनिटरिंग एवं प्रभावी क्रियान्वयवन नवाचार के प्रभावी क्रियान्वयन एवं निगरानी के लिए वाट्सएप्प पर ग्रुप बनाया गया है, जिसपर प्रतिदिन की गतिविधियां आंगनवाड़ी केन्द्रो द्वारा साझा की जाती है। किसी भी तरह की कमी पाए जाने पर तुरंत सुधार के निर्देश दिए जाते है। इसका अवलोकन स्वयं कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी द्वारा की जाती है। आंगनवाड़ी केन्द्रो के पर्यवेक्षण के लिए सीडीपीओ एवं पर्यवेक्षको को सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरूवार एवं शुक्रवार को दो-दो आंगनवाड़ी केन्द्रो का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है। मॉनिटरिंग के लिए गूगल फार्म भी तैयार किया गया है, जिसमें विस्तृत प्रश्नों के जवाब देना होता है। साथ ही एक घण्टे के अंतराल से जीपीएस कैमरे से खींची गई दो फोटो भी संलग्न करना होती है। बच्चों की प्रोगेस से संबंधित प्रविष्ठियां दर्ज करने के निर्देश दिये गये है। इस प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन से आंगनवाड़ी केन्द्र समय पर खुल रहे हैं। बच्चों की उपस्थिति बढ़ रही है। अभिभावक अपने बच्चों को समय पर आंगनवाड़ी केन्द्रों में भेज रहे है। आंनगवाड़ी केन्द्रो में बच्चों को समय पर नाश्ता, भोजन आदि भी प्रदान किया जा रहा है। कलेक्टर  की इस अभिनव पहल से जिले के बच्चों के शैक्षणिक विकास में गुणवत्तापूर्ण सुधार देखने को मिल रहा है, जिससे बच्चों के भविष्य की शिक्षा की नीव मजबूत होगी। पायलेट प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन के उपरांत यह पूरे जिले की 1054 आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 अप्रैल 2025 से लागू किया जाएगा, जिससे बच्चों के संपूर्ण शैक्षिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।     |     शाजापुर में नवाचार से बच्चों के शैक्षिक विकास में हो रही है वृद्धि     |     टमाटर के दाम गिरने से खंडवा में दुखी किसान खेतों से फसल उखाड़कर फेंकने को मजबूर     |     उन्हें मोक्ष का ज्ञान नहीं… महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से रामभद्राचार्य का किनारा     |