ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
देश

वीकेंड पर शहर के माल का फूडकोर्ट हाउस फुल बच्चों के फन का अड्डा गेमिंग जोन

ग्वालियर। शहर में खान पान से लेकर शापिंग और सैर-सपाटे के अच्छे खासे स्थान होने के बावजूद लोगों को माल का कल्चर बेहद आकर्षित कर रहा है। एक ही छत के नीचे खानपान, सैर-सपाटा, शापिंग मिल जाए तो इस मौसम में वीकेंड पर कोई कहीं और क्याें जाए। शहर में बढ़ रहे माल कल्चर को ध्यान में रखते हुए हम आपको आज शहर के कुछ लोकप्रिय माल की सैर करा रहे हैं। नईदुनिया के प्रतिनिधि ने कुछ चुनिंदा माल में जाकर शनिवार को देखा कि तो पता चला कि शहर के लोग अपने परिवार या दोस्तों के साथ माल पहुंचकर किस तरह वीकेंड एंजाय करते हैं। शाम के समय की बात करें तो लोग वीकेंड पर सैर सपाटा करते, गेम जोन में खेलते और स्वादिष्ट पकवानों का स्वाद चखते हुए दिखे। वहीं शहर की रेसकोर्स रोड स्थित नए माल में बने शोरूम में कपड़ों की खरीदारी करते भी नजर आए।

फूड कोर्ट -हाउसफुल

माल में खरीदारी से लेकर सैर-सपाटा, खाना पीना सब कुछ होता है। लेकिन अगर बात करें शहर की पसंद की ताे लोग वीकेंड पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए शाम के समय में फूडकोट का चयन ही करते हैं। रेलवे स्टेशन के पास मौजूद माल में शाम के समय फूडकोर्ट लगभग हाउसफुल की स्थिति में आ गया था। कुछ टेबिलें युवाओं के ग्रुप से घिरी हुई थी तो कुछ टेबिलों पर लोग परिवार के साथ बैठकर स्वादिष्ट भोजन का जायका चख रहे थे।

फन अड्डा, गेमिंग जोन

वीकेंड पर मस्ती करने के सबके अपने-अपने तरीके होते हैं। माल में टाप फ्लोर पर मौजूद गेमिंग जोन वीकेंड के दौरान फन अड्डे में बदल जाता है ।वैसे तो यह गेमिंग जोन और इसके गेम्स सिर्फ बच्चों के लिए होते है लेकिन बस स्टेंड के पास वाले माल में बच्चें के साथ-साथ शहर के युवा भी अच्छी खासी रुचि ले रहे हैं। जिसमें सबसे ज्यादा पसंद आने वाला गेम या गतिविधि फिंगर कोस्टर है।

मूवी का क्रेज औसत , शाेपिंग क्राउड बंटा

अब तक ये होता था कि माल में लोग मूवी देखने जाया करते थे और जमकर खरीदारी भी करते थे । लेकिन शनिवार को देखने मिला नजारा कुछ और ही था। इसमें ओटीटी के बढ़ रहे क्रेज से मल्टीप्लेक्स में मूवी देखने का क्रेज औसत रहा है। चुनिंदा लोग ही मूवी देखाने जा रहे हैं। वहीं खरीदारी की बात करें तो शहर के लोग अपनी सुविधा के अनुसार माल के शोरूम्स में बंट जा रहे हैंं। यानि फूलबाग , बसस्टैंड के पास और रेसकाेर्स रोड पर मौजूद सभी माल में लोग अपनी पसंद और सुविधा के हिसाब से बंट रहे है

Related Articles

Back to top button