ब्रेकिंग
Advocate Amendment Bill 2025 का विरोध, दिल्ली हाईकोर्ट के वकील सोमवार को नहीं करेंगे काम महाराष्ट्र: विकसित राष्ट्र और 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी, शाह ने बताया PM मोदी का विजन बिहार में क्या करने वाली है कांग्रेस? डेढ़ महीने में कई नेताओं ने किया राज्य का दौरा पहले तंत्र-मंत्र कराया, फिर हॉयर किया शार्प शूटर…झगड़ालू पत्नी को मारने के लिए पति ने दी 5 लाख की सु... मैनेजर ने रोकी सैलरी तो कर्मचारियों ने की लूटपाट, पेट्रोल पंप से खोली एलसीडी; डीजल पेट्रोल भी चुराया ‘इस्लाम में महिलाओं की इज्जत नहीं…’ लखनऊ में दो युवकों ने अपनाया सनातन धर्म, रखा ये नाम RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को मिली बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी के प्रधान सचिव नियुक्त कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच अब भाषा को लेकर विवाद? बेलगावी में कन्नड़ बोलने पर बस कंडक्टर को पीटा ‘जन गण मन…’ की धुन से गूंजा पाकिस्तान, लाहौर में बजा भारतीय राष्ट्रगान निरीक्षण के दौरान धंस गई टनल की छत, छह मजदूर दबे; मचा हड़कंप

और कितना गिरेगा… शेयर बाजार 5 दिन में 3% टूटा, निवेशकों के डूबे 17.76 लाख करोड़

5 दिनों से दलाल स्ट्रीट के सामने खड़े होकर निराश निवेशक सिर्फ इतना कह रहे हैं और कितना गिरोगे. जी हां, 5 दिन में शेयर बाजार का रंग पूरी तरह से फीका हो चला है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. अगर बात मंगलवार की ही कर लें तो दोनों इंडेक्स में डेढ़ फीसदी की गिरावट देखी जा चुकी है. सबसे बड़ी बात तो ये है कि निवेशकों को मंगलवार को बाजार बंद होने से पहले 10 लाख करोड़ रुपए और 4 फरवरी के बाद से 17.76 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. ताज्जुब की बात तो ये है कि शेयर बाजार में ये गिरावट जनवरी से ज्यादा देखने को मिली है. अभी तक फरवरी का आधा महीना भी नहीं बीता है और 2,400 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है.

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर शेयर बाजार में ये गिरावट क्यों देखने को मिल रही है. तो इसका जवाब है ट्रंप थ्रेट. ट्रंप ने जिस तरह से टैरिफ का खौफ पूरी दुनिया को दिखाया है. उसका अयर ग्लोबल शेयर बाजारों पर साफ देखा जा रहा है. भारत भी इससे अछूता नहीं है. ट्रंप ने हाल ही में स्टील और एल्युमीनियम पर 25 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने का ऐलान भी कर दिया है. जिसकी वजह शेयर बाजार और तेजी के साथ नीचे की ओर जा रहा है. जानकारों की मानें तो शेयर बाजार की नजरें नरेंद्र मोदी और ट्रंप के बीच होने वाली मुलाकात पर होगी. जिसमें किस तरह की बातें निकलकर आती हैं. उसके बाद शेयर बाजार की चाल में कोई बदलाव मुमकिन होता हुआ दिखाई दे रहा है.

सेंसेक्स में बड़ी गिरावट

मंगलवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के दौरान 1,281.21 अंकों तक गिर गया और 76,030.59 अंकों के दिन के लोअर लेवल पर पहुंच गया. जबकि एक दिन पहले सेंसेक्स 77,311.80 अंकों पर बंद हुआ था. मौजूदा समय यानी दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर 1,116 अंकों की गिरावट के साथ 76,195.89 पर कारोबार कर रहा है.

खास बात तो ये है कि 4 फरवरी के बाद से शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. इस दौरान सेंसेक्स में 3.25 फीसदी की गिरावट देखी जा चुकी है. आंकड़ों को देखें तो 4 फरवरी को सेंसेक्स बंद होने के बाद 78,583.81 अंकों पर देखने को मिला था. तब से अब तक इसमें 2,553.22 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है.

निफ्टी भी हुआ धड़ाम

वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी धूल चाटता हुआ दिखाई दे रहा है. निफ्टी कारोबारी कारोबारी सत्र के दौरान 394.95 अंक गिरकर 22,986.65 अंकों पर आ गया था. जबकि एक दिन पहले निफ्टी 23,381.60 अंकों पर बंद हुआ था. दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर निफ्टी 362 अंकों की तेजी के साथ 23,019.80 अंकों के साथ कारोबार कर रहा है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में निफ्टी में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है.

निफ्टी में ये गिरावट 5 दिनोंसे जारी है. 4 फरवरी के बाद से निफ्टी लगातार जमीन चाटता दिखाई दे रहा है. इस दौरान निफ्टी में 3.17 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. निफ्टी के आंकड़ों को देखें तो 4 फरवरी के दिन 23,739.25 अंकों पर बंद हुआ था. इसका मतलब है ​कि निफ्टी में 752.6 अंकों की गिरावट देख चुका है. जिसके आगे जारी रहने की संभावना है.

निवेशकों को हुआ मोटा नुकसान

शेयर बाजार में इस गिरावट की वजह से शेयर बाजार निवेशकों को मोटा नुकसान हुआ है. निवेशकों का नुकसान बीएसई के मार्केट कैप के कम या ज्यादा होने पर डिपेंड करता है. एक दिन पहले बीएसई का मार्केट कैप 4,17,82,573.79 करोड़ रुपए था. जो घटकर कारोबारी सत्र के दौरान 407 लाख करोड़ रुपए से नीचे आ गया. इसका मतलब है कि मौजूदा कारोबारी सत्र के दौरान निवेशकों को 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान देखने को मिला. 4 फरवरी के बाद से बात करें तो 5 कारोबारी सत्रों में निवेशकों को और भी ज्यादा मोटा नुकसान हो चुका है. बीएसई का मार्केट कैप 4,25,50,826.11 करोड़ रुपए पर था. जिसमें अब तक 17.76 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है.

Advocate Amendment Bill 2025 का विरोध, दिल्ली हाईकोर्ट के वकील सोमवार को नहीं करेंगे काम     |     महाराष्ट्र: विकसित राष्ट्र और 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी, शाह ने बताया PM मोदी का विजन     |     बिहार में क्या करने वाली है कांग्रेस? डेढ़ महीने में कई नेताओं ने किया राज्य का दौरा     |     पहले तंत्र-मंत्र कराया, फिर हॉयर किया शार्प शूटर…झगड़ालू पत्नी को मारने के लिए पति ने दी 5 लाख की सुपारी     |     मैनेजर ने रोकी सैलरी तो कर्मचारियों ने की लूटपाट, पेट्रोल पंप से खोली एलसीडी; डीजल पेट्रोल भी चुराया     |     ‘इस्लाम में महिलाओं की इज्जत नहीं…’ लखनऊ में दो युवकों ने अपनाया सनातन धर्म, रखा ये नाम     |     RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को मिली बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी के प्रधान सचिव नियुक्त     |     कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच अब भाषा को लेकर विवाद? बेलगावी में कन्नड़ बोलने पर बस कंडक्टर को पीटा     |     ‘जन गण मन…’ की धुन से गूंजा पाकिस्तान, लाहौर में बजा भारतीय राष्ट्रगान     |     निरीक्षण के दौरान धंस गई टनल की छत, छह मजदूर दबे; मचा हड़कंप     |