ब्रेकिंग
Advocate Amendment Bill 2025 का विरोध, दिल्ली हाईकोर्ट के वकील सोमवार को नहीं करेंगे काम महाराष्ट्र: विकसित राष्ट्र और 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी, शाह ने बताया PM मोदी का विजन बिहार में क्या करने वाली है कांग्रेस? डेढ़ महीने में कई नेताओं ने किया राज्य का दौरा पहले तंत्र-मंत्र कराया, फिर हॉयर किया शार्प शूटर…झगड़ालू पत्नी को मारने के लिए पति ने दी 5 लाख की सु... मैनेजर ने रोकी सैलरी तो कर्मचारियों ने की लूटपाट, पेट्रोल पंप से खोली एलसीडी; डीजल पेट्रोल भी चुराया ‘इस्लाम में महिलाओं की इज्जत नहीं…’ लखनऊ में दो युवकों ने अपनाया सनातन धर्म, रखा ये नाम RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को मिली बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी के प्रधान सचिव नियुक्त कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच अब भाषा को लेकर विवाद? बेलगावी में कन्नड़ बोलने पर बस कंडक्टर को पीटा ‘जन गण मन…’ की धुन से गूंजा पाकिस्तान, लाहौर में बजा भारतीय राष्ट्रगान निरीक्षण के दौरान धंस गई टनल की छत, छह मजदूर दबे; मचा हड़कंप

पहले तंत्र-मंत्र कराया, फिर हॉयर किया शार्प शूटर…झगड़ालू पत्नी को मारने के लिए पति ने दी 5 लाख की सुपारी

मेरठ के दाहा-बरनावा मार्ग पर नौ फरवरी को हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस घटना में गाजियाबाद के निस्तौली गांव में रहने वाली महिला नीतू और उसकी बेटी अधीरा घायल हुई थी. पुलिस ने इस मामले में महिला के पति समेत पांच लोगों को अरेस्ट किया है. इनमें एक तांत्रिक भी शामिल है. आरोपी पति ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने अपनी पत्नी को मारने के लिए पहले तंत्र-मंत्र कराया. इससे काम नहीं बना तो तांत्रिक ने ही उसे शूटर उपलब्ध कराए.

आरोपी पति ने बताया कि तांत्रिक के ही कहने पर उसने शूटर्स को 5 लाख रुपये की सुपारी दी थी. बता दें कि गाजियाबाद के निस्तौली गांव में रहने वाला गौरव अपनी पत्नी और बेटी के साथ मुजफ्फरनगर के बिटावदा स्थित ससुराल में आयोजित शादी में शामिल होने के लिए आया था. शादी के बाद नौ फरवरी की रात वह वापस लौट रहा था. इसी दौरान दाहा-बरनावा तिराहे पर बाइक सवार बदमाशों ने उनके ऊपर गोली चला दी. गोली नीतू की नाक को छिलती हुई जाकर उसकी बेटी अधीरा को लगी.

एनकाउंटर में धरे गए शूटर्स

इस घटना में मां बेटी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं. आनन फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. उधर, पुलिस की पूछताछ में गौरव ने इस घटना को दूसरा रंग देने की कोशिश की. उसने बताया कि साइड लगने के विवाद में बदमाशों ने उसके ऊपर गोली चलाई है. हालांकि पुलिस ने मामले की जांच आगे बढ़ाई तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया.एसपी एसपी अर्पित विजयवर्गीय के मुताबिक गुरुवार की पुलिस ने एनकाउंटर में शूटर देवेंद्र निवासी जसनावली बुलंदशहर और सोनू निवासी मेहमदपुर बुलंदशहर को अरेस्ट किया गया. आरोपियों से सघन पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी गौरव और उसके साथ कैलाश सिंह निवासी भटौला बुलंदशहर तथा भिंड मध्य प्रदेश के रहने वाले पंकज को अरेस्ट किया है.

हैरान कर देगी वारदात की कहानी

पुलिस के मुताबिक आरोपी गौरव ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी आए दिन उसके साथ झगड़ा करती थी. इसलिए वह उससे पीछा छुड़ाना चाहता था. इसके लिए उसने पहले तांत्रिक कैलाश से बात की और तंत्र मंत्र भी कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. ऐसे में तांत्रिक कैलाश ने शार्प शूटर हॉयर करने की सलाह दी. उसके कहने पर ही उसने शार्प शूटर देवेंद्र, सोनू और पंकज को 5 लाख रुपये में हॉयर किया था. इसके बाद तांत्रिक के ठिकाने पर इस वारदात की साजिश रची गई.

50 हजार रुपये दिए एडवांस

गौरव ने अपनी पत्नी की हत्या के लिए शूटरर्स को 50 हजार रुपये एडवांस दिए थे. यह रकम भी हथियार खरीदने के लिए दी. कहा कि बाकी के साढ़े चार लाख रुपये काम होने के बाद देगा. वहीं जब शूटर्स की चलाई गोली से आरोपी गौरव की पत्नी और बेटी जिंदा बच गए तो उसने अगले दिन अखबार की कटिंग वाट्सऐप पर तांत्रिक को भेजा. लिखा कि काम नहीं हुआ. इसके बाद तांत्रिक ने उसे इंतजार करने को कहा. इसी बीच पुलिस ने इनके बीच हुई बातचीत को भी ट्रैस कर लिया.

Advocate Amendment Bill 2025 का विरोध, दिल्ली हाईकोर्ट के वकील सोमवार को नहीं करेंगे काम     |     महाराष्ट्र: विकसित राष्ट्र और 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी, शाह ने बताया PM मोदी का विजन     |     बिहार में क्या करने वाली है कांग्रेस? डेढ़ महीने में कई नेताओं ने किया राज्य का दौरा     |     पहले तंत्र-मंत्र कराया, फिर हॉयर किया शार्प शूटर…झगड़ालू पत्नी को मारने के लिए पति ने दी 5 लाख की सुपारी     |     मैनेजर ने रोकी सैलरी तो कर्मचारियों ने की लूटपाट, पेट्रोल पंप से खोली एलसीडी; डीजल पेट्रोल भी चुराया     |     ‘इस्लाम में महिलाओं की इज्जत नहीं…’ लखनऊ में दो युवकों ने अपनाया सनातन धर्म, रखा ये नाम     |     RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को मिली बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी के प्रधान सचिव नियुक्त     |     कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच अब भाषा को लेकर विवाद? बेलगावी में कन्नड़ बोलने पर बस कंडक्टर को पीटा     |     ‘जन गण मन…’ की धुन से गूंजा पाकिस्तान, लाहौर में बजा भारतीय राष्ट्रगान     |     निरीक्षण के दौरान धंस गई टनल की छत, छह मजदूर दबे; मचा हड़कंप     |