ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
मध्यप्रदेश

डेढ़ घंटे तक जोरदार बारिश कलेक्टर बंगला सहित दुकानों व घरों में भरा पानी

 टीकमगढ़। बुधवार को सुुबह से लेकर दोपहर तक उमस भरी गर्मी से लोग हलाकान रहे और दोपहर बाद जोरदार बारिश के बाद शहर के विभिन्न इलाकों में पानी भर गया। वहीं बारिश के बाद मौसम भी खुशनुुमा हो गया।

करीब डेढ़ घंटे तक हुई जोरदार बारिश के चलते शहर में सफाई व्यवस्था की पोल भी खुल गई, जिससे नालियों के माध्यम से पानी की निकासी नहीं हो सकी और दुकानों सहित विभिन्न कालोनियों में बने निवास में पानी भरा है।

घरों में पानी भरने के बाद वीडियो बहुप्रसारित करते हुुए नगर पालिका परिषद की व्यवस्थाओं को लोग कोसते हुए नजर आए। इसके साथ ही बड़ागांव, पृथ्वीपुर, पलेरा में बारिश नहीं हुई, जबकि बादल छाए रहे। जबकि जतारा में बूंदाबांदी हुई है और बल्देवगढ़ में जोरदार बारिश होने के साथ ही बादल छाए रहे। शहर में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश होती रही और फिर करीब साढ़े 5 बजे बारिश रूकी, लेकिन काले घने बादल छाए रहे।

गौरतलब है कि टीकमगढ़ शहर में पिछले 3 दिनों से लोग उमस भरी गर्मी और धूप से परेशान थे। बुधवार को सुबह से लेकर दोपहर 3 बजे तक तेज धूप के साथ उमस भरी गर्मी रही। इसके बाद अचानक मौसम में बदलाव आया और झमाझम बारिश शुरू हो गई। जोरदार बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में पानी भर गया।

करीब डेढ़ घंटे से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण शहर जलमग्न हो गया। हालात यह रहे कि कलेक्टर बंगला, जनपद पंचायत कार्यालय में भी पानी भर गया। जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में डेढ़ फीट और कमरों तक में पानी भर गया। इसके अलावा शहर के राज महल, पटला मोहल्ला, बाजारा इलाका, ताल दरवाजा, नंदीश्वर कालोनी सहित कई क्षेत्रों की गलियाें में पानी भर गया।

तमरयाई में हालात यह रहे कि नालियों से पानी की निकासी नहीं होने के चलते दुकानों के अंदर तक पानी भर गया। दुकानों और सराफा दुकानों के शोरूम में पानी भरने के बाद लोग पानी को उलीचते हुए देखे गए। सिविल लाइन रोड पर अस्पताल चौराहा से लेकर पुलिस लाइन के पहले गेट तक डिवाइडर रोड के दोनों ओर जाम लग गया।

अब तक 4.2 इंच हुई बारिश

बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। साथ ही केंद्र के मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान जिले में लगभग 118.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जबकि 3 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं और हम्नूिटी 77 प्रतिशत तक रही है।

भू-अभिलेख कार्यालय के मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 848.0 मिमी यानि लगभग 4.2 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। जिसमें सबसे ज्यादा बारिश मोहनगढ़ तहसील में 204.0 मिमी दर्ज की गई है।

इसके अलावा टीकमगढ़ तहसील में 127.0 मिमी, खरगापुर तहसील में 108.0 मिमी, पलेरा में 56.0 मिमी, लिधौरा में 121.0 मिमी, जतारा में 46.0 मिमी, बल्देवगढ़ में 94.0 मिमी और बड़ागांव धसान तहसील क्षेत्र में 92.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। पिछले साल के बारिश के आंकड़ों पर अगर गौर करें तो 5 जुलाई तक जिले में 3.4 इंच बारिश हुई थी। जिला प्रशासन ने लोगों से नदी और नालों से दूरी बनाए रखने की अपील की है। पुलिस प्रशासन ने भी जल स्रोतों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button