ब्रेकिंग
भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस ; पारदर्शी शासन की पहचान बनी मान सरकार ILBS का 'लिवर मिशन': दिल्ली मॉडल से होगा हर नागरिक का फ्री चेकअप, सरकार ने खोला मदद का पिटारा कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें: किसान आंदोलन पर टिप्पणी मामले में कल बठिंडा कोर्ट में होंगी पेश मराठी कार्ड पर छिड़ा घमासान! भाजपा अध्यक्ष बोले- भाषा के नाम पर जहर न घोलें, वोटिंग से पहले सियासी प... मिसाइल से लेकर माइंडसेट तक... सेना प्रमुख ने समझाया क्या है 'शौर्य संप्रवाह', दुश्मनों के लिए बजाई ख... सावधान! उत्तर भारत में जारी है 'कोल्ड वेव' का कहर; रिकॉर्ड तोड़ रही सर्दी, जानें मौसम विभाग की नई चे... प्रयागराज माघ मेला: श्रद्धालुओं के बीच मची चीख-पुकार, दूसरे दिन भी भड़की आग; आखिर कहाँ है सुरक्षा इं... तनाव के बीच तेहरान से आया राहत भरा मैसेज: 'टेंशन मत लेना...', जानें ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का ... शमशान से घर पहुंचने से पहले ही उजड़ गया परिवार! सीकर में भीषण हादसा, एक साथ उठीं 6 अर्थियां राणा बलचौरिया मर्डर केस में SSP मोहाली के बड़े खुलासे, गिरफ्तार शूटरों ने बताए चौंकाने वाले सच
देश

निर्भया गैंगरेप के दोषी विनय शर्मा को तिहाड़ में किया गया शिफ्ट

नई दिल्लीः दिल्ली के बहुचर्चित निर्भया मामले के दोषियों को जल्द फांसी की मांग के बीच तिहाड़ जेल में पिछले कुछ दिनों से हचलच काफी तेज हो गई है। माना जा रहा है कि निर्भया के दोषी- विनय शर्मा, मुकेश, पवन और अक्षय जल्द ही फांसी के फंदे पर लटकाए जा सकते हैं। इन्हीं अटकलों के बीच मंगलवार को निर्भया गैंगरेप के दोषी विनय शर्मा को दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया है।

दोषी विनय शर्मा इससे पहले मंडोली जेल में बंद था। जो बाकी के तीन दोषी हैं वो पहले से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं। बता दें कि 2012 में निर्भया कांड के चार दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई थी। हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना के बाद देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार को लेकर लोगों में काफी रोष है। हैदराबाद गैंगरेप के दोषी तो पुलिस एनकाउंटर मारे गए, लोगों की मांग है कि अब निर्भया को भी इंसाफ मिलना चाहिए और उसके दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए।

तिहाड़ के पास नहीं जल्लाद
तिहाड़ जेल के पास अपना कोई जल्लाद नहीं है। इस पर जेल प्रशासन का कहना है कि जब भी किसी दोषी को फांसी की सजा देनी होती है, तब उन जेलों से संपर्क किया जाता है जिनके पास अपने जल्लाद होते हैं। जेल प्रशासन के मुताबिक एक दिन के लिए जल्लाद को तिहाड़ लाया जाता है और दोषी को फांसी देने के बाद जल्लाद अपनी तैनाती वाली जेल में वापिस लौट जाते हैं।

बक्सर में तैयार हो रहे फांसी के 10 फंदे
दिल्ली निर्भया कांड के आरोपियों को फांसी पर लटकाए जाने की जोर पकड़ती मांग के बीच बिहार के बक्सर केंद्रीय जेल को इस वर्ष 14 दिसंबर तक फांसी के दस फंदे तैयार करने के निर्देश से कयास और अटकलें तेज हो गई हैं लेकिन अभी तक जेल प्रशासन को भी नहीं पता है कि ये फंदे क्यों बनवाए जा रहे हैं। पांच-छह कैदियों की दो-तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद एक फंदा तैयार होता है। इसे बनाने में 7200 कच्चे धागों का इस्तेमाल किया जाता है। इससे पूर्व संसद हमले के मामले में अफजल गुरु को मौत की सजा देने के लिए इस जेल में तैयार किये गये फांसी के फंदे का इस्तेमाल किया गया था।

दोषी विनय शर्मा की दया याचिका खारिज
बीते दिनों ही दोषी विनय शर्मा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से दया याचिका वापस करने के लिए अपील की थी। याचिका वापिस करने पर उसने दलील दी थी कि उस अर्जी में उसने हस्ताक्षर नहीं किए थे। हालांकि इससे पहले केजरीवाल सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से दोषियों की दया याचिका खारिज कर दी गई थी

गौरतलब है कि 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में एक चलती बस में निर्भया से दुष्कर्म के बाद उसे सड़क पर फेंक दिया गया था। पीड़िता का इलाज पहले सफदरजंग अस्पताल में चला, उसके बाद तत्कालीन शीला दीक्षित सरकार ने बेहतर इलाज के लिए उसे विशेष विमान से सिंगापुर भेजा था, जहां वारदात के 13वें दिन उसने दम तोड़ दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button