ब्रेकिंग
Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने आरोपी इमरान को भेजा जेल, 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर फैसला Singrauli Mine Collapse: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत ... MBMC Election Results 2026: मीरा भयंदर में बीजेपी का दबदबा, लेकिन मेयर की कुर्सी के लिए विपक्षी एकजु... Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर... Gwalior Crime: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगने वाली दुल्हन समेत 7... ईरान: आयतुल्ला खामेनेई का बड़ा फैसला, बेटे मसूद को बनाया सुप्रीम लीडर दफ्तर का प्रमुख; जानें वजह Natural Pest Control: चींटी, कॉकरोच और मच्छरों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय, नोट करें ये नेचुरल टिप... BBL 2026 Winner: पर्थ स्कॉर्चर्स ने छठी बार जीता खिताब, MI और CSK का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास
देश

65 परिवारों के लिए 55 लाख खर्च फिर भी नहीं बुझी गांव की प्यास

जशपुरनगर । राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अंर्तगत एक के 65 परिवारों को शुद्व पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 55 लाख रूपए खर्च कर दिए। इस राशि का उपयोग गांव में दो पानी टंकी का निर्माण,पाइप लाइन विस्तार और नल लगाने में किया गया। लेकिन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी ग्रामीणों की शिकायत है कि उन्हें नल से एक बूंद पानी नहीं मिल रहा है। इतना ही नहीं गांव के जिस बोर से पूरे बस्ती की प्यास बुझती थी उसे भी योजना के चक्कर में खराब कर दिए जाने से लोगों की मुसीबत और बढ़ गई है। पूरे गर्मी के मौसम में एक एक बूंद पानी के लिए तरसने के बाद इन दिनों भरे बरसात में पेयजल की समस्या और गहरी हो गई है।

मामला जशपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत जामटोली की है। जशपुर गुमला रोड में भलमंडा के पास स्थित इस पंचायत में 300 से अधिक परिवार निवासरत है। लेकिन यहां पेयजल की समस्या बनी रहती है। स्थानीय रहवासी सुमिल एक्का, मान सिंह ने बताया कि गांव की इस समस्या को सुलझाने के लिए बीते 10 साल में जिला प्रशासन ने तीन बार नल जल योजना के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाकर नल लगा चुकी है। लेकिन करोड़ों रूपए खर्च किए जाने के बाद भी ग्रामीणों को यहां एक बूंद पानी नल से आज तक नहीं मिली है। इसी बस्ती के चौठन राम और शाकिर का कहना था कि पीएचई ने नल जल योजना के चक्कर में गांव के 6 दशक पुराने हैंडपंप का भी सत्यानाश कर दिया है। इस हैंडपंप में जल आपूर्ति के लिए मोटरपंप लगाने के दौरान इसके क्षतिग्रस्त हो जाने से यह बेकार हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस हैंडपंप से ही पूरी बस्ती पीने का पानी लिया करती थी। ग्रामीणों ने बताया कि पानी की इस गंभीर समस्या को लेकर वे पूर्व में भी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकला है। जल्द ही समस्या नहीं सुलझी तो सारे ग्रामीण एकजुट होकर कलेक्टर के पास फिर जाने की तैयारी में जुटे हुए हैं।

आधा बस्ती योजना की पहुंच से दूर

पचपन लाख का भारी बजट खर्च होने के बाद भी जामटोली गांव के आधे से अधिक आबादी से नल जल योजना की पहुंच से दूर है। महिला श्वेता भगत ने बताया कि उनकी बस्ती में पीने और निस्तारी के लिए पानी के गंभीर समस्या है। मीड़िया के आने की खबर पर जुटी महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि हर बार इस गांव में अधिकारी आते हैं पाइप लाइन बिछाते और घर तक नल का पानी पहुंचाकर जलसंकट से निजात दिलाने का दावा करते हैं। लेकिन समस्या जस की तस रहती है। महिलाओं का कहना था कि अगर शासन और प्रशासन नल जल योजना को ठीक तरह से चालू नहीं कर पा रही है तो गांव में तालाब ही खुदवा दे। इससे कम से कम निस्तारी के लिए तो पानी सुलभ हो पाएगा।

विभाग का दावा तकनीकी कारणों से हुई परेशानी

65 परिवारों के लिए 55 लाख रूपए खर्च करने के बाद भी जामटोली में व्याप्त गंभीर जल संकट के संबंध में जब नईदुनिया ने ग्रामीण यांत्रिकी विभाग (पीएचई) के जिम्मेदार अधिकारियों से चर्चा की तो उनका कहना था कि जामटोली में राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अंर्तगत पीएचई के साथ क्रेडा भी काम कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि योजना के अनुसार गांव में दो टंकी का निर्माण और पाइप लाइन का विस्तार का काम पूरा किया जा चुका है। जल आपूर्ति के लिए बोर में जो मोटर पंप लगाया गया था उसमें तकनीकी समस्या आ जाने से आपूर्ति प्रभावित हुई थी। इस समस्या को दूर कर पानी की आपूर्ति बहाल कर दिया गया है।

वर्जन

जामटोली में राष्ट्रीय जलजीवन मिशन के अंर्तगत नल जल आपूर्ति के लिए पानी टंकी और पाइप विस्तार का काम पूरा कर लिया गया है। बोर में लगे हुए पंप में तकनीकी समस्या आने से आपूर्ति प्रभावित हुई थी। इसे सुधार कर पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गई है।

-सुरेन्द्र राय,सहायक यंत्री,पीएचई,जशपुर

Related Articles

Back to top button