उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद बवाल देखने को मिला. कई दिनों तक इंटरनेट बंद तो कई दिनों तक शहर में कर्फ्यू लगा. बाद में हालात सामान्य हुए. इसके बाद यहां सर्वे और खुदाई का सिलसिला शुरू हो गया, जिसके बाद कई मंदिरों और जगहों के बारे में जानकारी लगी. महीनों तक यहां खुदाई चलती रही.
अब इस खुदाई को लेकर आर्कियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया के पूर्व डायरेक्टर केके मोहम्मद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यदि हम हर मस्जिद में मंदिर ढूंढने का प्रयास करेंगे तो सिविल वॉर शुरू हो सकता है, और भारत की स्थिति अफगानिस्तान और इजराइल जैसी हो सकती है. जो देश के लिए सही नहीं होगा. केके मोहम्मद उज्जैन में चल रहे विक्रम उत्सव में शामिल होने आए थे. इस दौरान उन्होंने यह बात कही.
खुदाई से केवल अशांति मिलेगी- केके मोहम्मद
आर्कियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया के पूर्व डायरेक्टर केके मोहम्मद ने कहा कि साक्ष्यों के आधार से स्पष्ट है कि कई मस्जिदों का निर्माण मंदिरों के ऊपर किया गया है. कई बार इसके साक्ष्य मिल चुके हैं. लेकिन इसका ये मतलब कतई नहीं है कि हम हर मंदिर में मस्जिद की तलाश करें. अगर ऐसा करते हैं तो इससे विवाद और अशांति के अलावा कुछ नहीं मिलेगा. इसलिए जरूरी है कि ऐसे विवादों को बैठकर सुलझाना चाहिए.
आर्कियोलॉजिस्ट केके मोहम्मद ने काशी-मथुरा को लेकर चल रहे विवाद को लेकर कहा था कि मुसलमान बड़ा दिल दिखाएं। काशी-मथुरा को हिंदुओं को सौंप दें.
संभल में 30 से ज्यादा जगहों पर सर्वे
ASI टीम ने अब तक संभल में 30 से अधिक स्थानों का सर्वे किया है. इसमें चतुर्मुख ब्रहम कूप, अमृत कूप, अशोक कूप, सप्तसागर कूप, बलि कूप, धर्म कूप, ऋषिकेश कूप, परासर कूप, अकर्ममोचन कूप, धरणि बाराह कूप, भद्रका आश्रम तीर्थ,स्वर्गदीप तीर्थ, चक्रपाणि तीर्थ के अलावा कल्कि विष्णु मंदिर, बावड़ी चंदौसी, फिरोजपुर का किला, झेम नाथ मंदिर, तोता मैना की कब्र और पृथ्वीराज की बावड़ी उर्फ चोरों का कुआं शामिल है.
बता दें कि बीते कुछ समय से संभल में खुदाई और सफाई का काम चल रहा है. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक बंद मंदिर और दो दर्जन कुएं मिले हैं.