देश
संसदीय बैठक में बोले PM मोदी, नागरिकता बिल पर पाकिस्तान की भाषा बोल रहा विपक्ष

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नागरिकता विधेयक स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा, इससे धार्मिक उत्पीड़न से भागकर आए लोगों को स्थायी राहत मिलेगी। राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पेश होने से पहले (CAB) भाजपा की कोर बैठक हुई। भाजपा की कोर बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष नागरिकता विधेयक पर पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है। उन्होंने सांसदों से कहा कि वे लोगों के बीच जाएं और इस बिल के बारे में उनको समझाएं।
पीएम मोदी ने कहा कि इस बिल को लेकर लोगों में जो गलतफहमियां हैं वो दूर करें, साथ ही केंद्र सरकार की 6 महीने की उपलब्धियां को बारे में भी बताया जाए। साथ ही पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों से आगामी बजट पर समाज के सभी वर्गों से नीतियों पर प्रतिक्रिया लेने और उसे वित्त मंत्री के साथ साझा करने को कहा।