इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कपड़ा मार्केट में गुरुवार को सुबह भीषण आग लग गई। तत्काल मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई थी और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते यह आग लगी है।
आग लगने से 15 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। यह घटना सराफा थाना क्षेत्र के चांद ऋषि मार्केट की है। यह आग किस दुकान से शुरू हुई फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।