इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में रंग पंचमी के दिन बाणगंगा क्षेत्र में करंट लगने से 13 साल के चिराग चौहान की मौत हो गई, चिराग मोटर पंप चलाकर होली खेल रहा था। अचानक उसको करंट लग गया। परिजन तत्काल उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे, यहां पर उसकी मौत हो गई।
अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। चिराग इंदौर जिले के फ्रीगंज इलाके में रहता था। रंग पंचमी पर पानी की मोटर चालू कर चिराग सभी पर पानी डाल रहा था,अचानक करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा, परिजन तत्काल उसे पास के अस्पताल लेकर गए।
यहां से उसे एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया गया था, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। चिराग छठी कक्षा का छात्र था और उसके पिता हार्डवेयर की दुकान पर काम करते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।