बिहार के बलिया में हल्दी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली भी लग गई है. पुलिस ने बताया कि सभी बदमाश एक ही गैंग के और बिहार राज्य के रहने वाले हैं. सभी आरोपी ATM बदलकर लोगों के साथ धोखा धड़ी करते थे. पुलिस ने बदमाशों के पास से पिस्टल और कारतूस के साथ 63 ATM बरामद किए हैं.
हल्दी पुलिस को रात्रि लगभग 12:00 एक सूचना मिली कि बलिया जनपद मुख्यालय में एटीएम बदल कर लोगों से धोखा करने वाला गैंग बलिया मुख्यालय से हल्दी की तरफ से आ रहा है. पुलिए पहले से ही गैंग का पीछा कर रही थी. ऐसे में हल्दी पुलिस ने घेराबंदी करके जब आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तब उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी बचाव में गोली चलाई.
एक बदमाश को लग गई गोली
पुलिस की तरफ से चलाई गई गोली में एक बदमाश बच्चा लाल को गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने चारों बदमाशों को पकड़ लिया. पकड़े गए यह सभी बिहार के रहने वाले हैं. पुलिस ने उनके पास से तलाशी ली तो दो आदत तमंचा, दो जिंदा कारतूस, 63 एटीएम कॉर्ड और एक गाड़ी बरामद की. मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एक ही गैंग के हैं सभी आरोपी
पूछताछ में चारों ने बताया कि वह सभी का एक ही एक गैंग है जो बलिया और अन्य स्थानों पर सीधे-साधे लोगों से ए0टी0एम0 कार्ड फ्रॉड करके उनका पैसा निकाल लेते है. आरोपियों ने बताया,” हम सभी चारो फ्रॉड किये गए पैसे को अपने में बांट लेते हैं. हम सब बलिया में कई बार आकर ऐसी घटना कर चुके हैं. बलिया के अलावा भी यूपी के जनपदों और दिल्ली में घटना को अंजाम दे चुके हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध बलिया, दिल्ली सहित अन्य जगहों पर विभिन्न मुकदमे दर्ज है. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना हल्दी पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
1. अभियुक्त बच्चा लाल पुत्र स्व0 रामचन्द्र महतो निवासी हरदिया थाना रघुनाथपुर जिला मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) बिहार उम्र करीब 27 वर्ष 2. साहेब कुमार पुत्र नारद महतो निवासी मढिया बरियारपुर थाना पीयरा कोठी जिला मोतिहारी पूर्वी चंपारण बिहार 3. मदन महतो पुत्र वासुदेव महतो निवासी पंडित पुर थाना पीयरा कोठी जिला मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) बिहार 4. लालबाबू महतो पुत्र श्रवण महतो निवासी पंडितपुर थाना पीयरा कोठी जिला मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) बिहार