जबलपुर में अग्निवीर रैली में आज शामिल हो रहे 1464 अभ्यर्थी पहले दिन 877 में 173 पास हुए

जबलपुर। अग्निवीर भर्ती रैली का आज दूसरा दिन है। इस दौरान जबलपुर आरओ क्षेत्र के केवल रीवा जिले से अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजे गए हैं। बता दें कि इस चरण में सर्वाधिक उम्मीदवार रीवा जिले से ही हैं। इस जिले से शामिल होने वालों का प्रतिशत 28 प्रतिशत से अधिक है। यानि 72 प्रतिशत के अंदर 13 जिलों के अभ्यर्थी और 28 में केवल रीवा जिले के हैं। आज अग्निवीर भर्ती रैली के तहत 1464 अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं।
की गई चाक चौबंद व्यवस्था
जिले के बाहर से आए सैकड़ों की संख्या में आवेदक रैली स्थल रादुविवि के बीपीएड ग्राउंड पर देर रात पहुंच गए। यहां व्यवस्थाएं पूरी तरह से चाक-चौबंद रखी गई हैं। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को रैली मैदान में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा। भर्ती रैली में पहले दिन 997 लोगों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलावा पत्र भेजे गए थे, जिनमें से 877 ने रैली में भाग लिया। इनमें से 173 ही दौड़ पूरी कर पाने में सफल रहे।
पहले दिन 997 को बुलाया 877 शामिल हुए
भर्ती प्रक्रिया से जुड़े जिम्मेदारों के अनुसार पहले दिन बालाघाट, जबलपुर, कटनी और मंडला के अभ्यर्थियों ने रैली में भाग लिया। पहले दिन कुल 997 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। इनमें 250 बालाघाट, 369 जबलपुर, 305 कटनी और 73 मंडला जिले के रहे। इनमें से 173 उम्मीदवारों ने दौड़-कूद और अन्य प्रकार की शारीरिक नाप-जोख का दौर पार किया। इनका अब मेडीकल और दस्तवेजों का परीक्षण किया जाएगा। रैली के दूसरे दिन भाग लेने के लिए केवल रीवा जिले के अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजे गए हैं। रीवा जिले से शामिल हाेने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 1464 है।
19.72 फीसद ही पास कर पाए शारीरिक दक्षता
इस प्रक्रिया में जबलपुर आरओ क्षेत्र के 14 जिलों के 5076 अभ्यर्थी भाग लेने वाले रहे। पहले दिन की प्रक्रिया में चार जिलों 997 आवेदकों को भाग लेना रहा। पहले दिन के आंकड़ों पर गौर करें तो भाग लेने वाले कुल अभ्यर्थियों में से 19.72 प्रतिशत ही फिजिकल टेस्ट का चरण पार कर पाए।