ब्रेकिंग
कम बजट में क्रिसमस सेलिब्रेशन, इन यूनिक तरीकों से बच्चे होंगे खुश उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर… जानें कैसा रहेगा आज तीनों पहाड़ी राज्यों का मौसम इंद्रेश उपाध्याय ने खत्म किया विवाद: यादव समाज की नाराजगी के बाद जारी किया माफीनामा, सफाई में दी अपन... कर्नाटक में 'मौत का सफर': ट्रक से टकराते ही आग का गोला बनी स्लीपर बस, 9 यात्री जिंदा जले पीएम मोदी का क्रिसमस संदेश: पवित्र प्रार्थना सभा में शिरकत की, ईसाई समुदाय को दीं प्रभु यीशु के जन्म... अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास... आलीशान लाइफस्टाइल और काली कमाई": करोड़ों की गाड़ियां, महंगी शराब और फर्जीवाड़ा; कॉल सेंटर घोटाले का ... दोषी पर सजा नहीं": पत्नी ने पति पर किया तलवार से वार, फिर भी कोर्ट ने क्यों दी रिहा करने की मोहलत? महायुति में 'सीट शेयरिंग' का खेल: 200 सीटों पर बनी बात, बाकी 27 पर फडणवीस और शिंदे करेंगे आखिरी फैसल... NCR वालों ने ली राहत की सांस: AQI में सुधार के बाद CAQM का बड़ा फैसला, निर्माण कार्यों और भारी वाहनों...
देश

आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा के चरण पहुंचे ओंकारेश्वर सितंबर में लोकार्पण का लक्ष्य

 खंडवा। ओंकारेश्वर में ओंकार पर्वत पर आदिगुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापना का कार्य तेजी से चल रहा है। प्रतिमा के पेडस्टल (आधार स्तभं) का कांक्रीटिकरण लगभग पूर्ण हो चुका है। इस पर कमलदल लगाने की तैयारी चल रही है। कमलदल अहमदाबाद में तैयार हो रहा है। कमलदल पर शंकराचार्य की बालरूप प्रतिमा स्थापित करने के लिए चीन से प्रतिमा हिस्सों में ओंकारेश्वर पहुंचना शुरू हो गई है। पहली खेप में आचार्य शंकराचार्य के चरण यहां पहुंच चुके हैं। जल्द ही अन्य हिस्से भी यहां पहुंच जाएंगे।

108 फीट ऊंची प्रतिमा का हो रहा निर्माण

मध्य प्रदेश सरकार की मंशा सितंबर तक प्रतिमा के लोकापर्ण की है। इसके चलते संस्कृति और पर्यटन विभाग द्वारा आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास के मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा है। ओंकार पर्वत पर ओंकारेश्वर प्रकल्प अंतर्गत आचार्य शंकर की 108 फीट बहुधातु मिश्रित एकात्मता प्रतिमा स्थापित करने के लिए मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा कार्य करवाया जा रहा है।

अहमदाबाद के कलाकार कर रहे कमलदल का निर्माण

इसकी निर्माण ऐजेंसी एलएडंटी कंपनी द्वारा करीब 75 फीट ऊंचा आधार स्तभं सीमेंट कांक्रीट का तैयार किया हैं। इस पर लगभग सात फीट ऊंचा कमलदल का आधार तैयार कर आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापित होगी। कमलदल का निर्माण अहमदाबाद में शिल्पकार वीरेंद्र त्रिवेदी द्वारा किया जा रहा है।

चीन की कंपनी कर रही बहुधातु प्रतिमा का निर्माण

वहीं प्रसिद्ध चित्रकार वासुदेव कामत द्वारा तैयार किए गए शंकराचार्य के बाल्यकाल के चित्र पर आधारित शंकराचार्य जी की प्रतिमा का निर्माण शिल्पकार भगवान रामपुरे के माडल के आधार पर हो रहा हैं।। इस बहुधातु की प्रतिमा का निर्माण चीन की जियांग्जी टोकाइन कंपनी जेटीक्यू द्वारा किया गया है।

ओंकारेश्वर में आदिगुरू शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापना के लिए पेडस्टल का सीमेंट कांक्रीटिकरण कार्य लगभग पूरा हो गया है। इस पर प्रतिमा स्थापित करने के लिए लोहे का आधार स्तभं खड़ा किया जा रहा है। प्रतिमा की पहली खेप में शंकराचार्य जी की प्रतिमा के चरण यहां पहुंच चुके है। जल्द ही अन्य हिस्से भी आने वाले है। निर्धारित समयावधि में कार्य पूूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। डा.शैलेंद्र मिश्रा सहायक संचालक संस्कृति विभाग,

शंकराचार्य प्रकल्प की फेक्ट फाइल

– 9 फरवरी 2017 को नमामि देवि नर्मदे नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान घोषणा

– 22 जनवरी 2018 एकात्म यात्रा निकाल कर मनाया एकात्म पर्व

– 27 जनवरी2018 आचार्य शंकर सांसकृतिक एकता न्यास का गठन

– 23 अप्रैल 2018 को योजना का अनुमोदन हुआ

– 4 जून 2021 डीपीआर और वास्तुविदीय डिजाइन कार्य प्रारंभ

– 31 मई 2022 प्रतिमा और आचार्य शंकर संग्रहालय निर्माण की निविदा आमंत्रित

– 2 जुलाई 2022 प्रतिमा का निर्माण कार्य प्रारंभ

– 15 अगस्त 2023 प्रतिमा निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य

– 126.78 हेक्टेयर भूमि शंकराचार्य प्रकल्प के लिए आरक्षित

– 11.56 हेक्टैयर शंकर संग्रहालय

– 7.00 हेक्टेयर में पौधरोपण और पार्क

– 2.50 हेक्टेयर में पार्किंग

– 25.17 हेक्टेयर में शंकर अंतरराष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान

– 108 फीट ऊंची आदि गुरू शंकराचार्य की प्रतिमा

– 2161 करोड़ का व्यय संभावित

Related Articles

Back to top button