ब्रेकिंग
प्रयागराज माघ मेला: श्रद्धालुओं के बीच मची चीख-पुकार, दूसरे दिन भी भड़की आग; आखिर कहाँ है सुरक्षा इं... तनाव के बीच तेहरान से आया राहत भरा मैसेज: 'टेंशन मत लेना...', जानें ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का ... शमशान से घर पहुंचने से पहले ही उजड़ गया परिवार! सीकर में भीषण हादसा, एक साथ उठीं 6 अर्थियां राणा बलचौरिया मर्डर केस में SSP मोहाली के बड़े खुलासे, गिरफ्तार शूटरों ने बताए चौंकाने वाले सच घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच खुले पंजाब के स्कूल, अभिभावकों ने उठाई छुट्टियां बढ़ाने की मांग लोहड़ी के दिन होशियारपुर में फायरिंग, कार सवार युवक को बनाया निशाना पंजाब में घने कोहरे का Alert, अगले 24 घंटे में कई जिलों में बहुत घनी धुंध की चेतावनी पंजाब के 22 अधिकारी रडार पर! बड़े Action की तैयारी पंजाब में धुंध का कहर, हाजीपुर-मुकेरियां मार्ग पर ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर सरपंच हत्याकांड: अमृतसर में एनकाउंटर के बाद माहौल तनावपूर्ण, पूलिस ने सील किया पूरा इलाका
विदेश

अंजू पर मेहरबान पाकिस्तानी पुलिस मिल रही स्पेशल सिक्योरिटी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान जाकर अपने प्रेमी से निकाह करने वाली हिंदुस्तानी अंजू का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। राजस्थान की रहने वाली अंजू ने पाकिस्तान जाकर अपना धर्म परिवर्तन करवा लिया और प्रेमी नसरूल्लाह से निकाह कर लिया है। अंजू ने अपना नाम बदलकर फातिमा रखा है। पाकिस्तान की जिला कोर्ट ने दोनों को निकाह का सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाया है। वहीं, अब पाकिस्तानी पुलिस द्वारा अंजू को सुरक्षा मुहैया कराने की बात भी सामने आई है।

कोर्ट ने दिया निकाह सर्टिफिकेट

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार अंजू और नसरूल्लाह को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला कोर्ट लाया गया था, जहां दोनों के बयान दर्ज करवाए गए और निकाह का सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाया गया। हालांकि दोनों को मीडिया से बात करने की अनुमति नहीं दी गई।

दोनों को दी गई सुरक्षा

पाकिस्तानी मीडिया ने अपर डिर जिला पुलिस अधिकारी मुश्ताक खान के हवाले से बताया कि अंजू के पास यात्रा से संबंधित सभी दस्तावेज मौजूद है। उन्होने कहा कि कोई अप्रिय दुर्घटना न हो और देश का नाम खराब न हो इसके लिए अंजू को सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।

क्या है मामला?

राजस्थान की रहने वाली 35 वर्षीय अंजू की पाकिस्तान निवासी नसरूल्लाह से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। जिसके बाद अंजू अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई। जहां अंजू ने इस्लाम धर्म स्वीकार कर नसरूल्लाह से निकाह कर लिया। बता दे कि अंजू पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है।

Related Articles

Back to top button