मध्यप्रदेश
लौर के देवतालाब मंदिर में एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं को लगा करंट

रीवा। जिले के लौर थाना क्षेत्र के देवतालाब मंदिर में करेंट की चपेट में आने से एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु झुलस गए। सावन के चौथे सोमवार होने के चलते काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। दर्शन करने के दौरान ही बिजली का तार टूटकर रेलिंग में गिरा जिसकी चपेट में आकर श्रृद्धालु झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि झुलसे लोगों की हालत सामान्य बताई जा रही है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।