जनदर्शन बिलासपुर: नल जल योजना का काम अधूरा हो रही परेशानी स्कूल में एक ही शिक्षक 225 बच्चे
बिलासपुर। नल जल योजना के तहत चल रहा निर्माण कार्य अब तक अधू है। इससे ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत दर्ज कराई है।
एडीएम आरए कुरुवंशी ने मंगलवार को साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में राशन कार्ड, श्रम कार्ड, पेंशन, आवास सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर सैकड़ों आवेदन प्राप्त हुए। इस पर आवश्यक जांच के बाद निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
गांव डिंडोल के ग्रामीणों ने गांव में प्रधानमंत्री नल जल योजना का कार्य 10 माह से अधिक समय से चल रहा है और अभी तक कार्य अधूरा है। अधूरे निर्माण कार्य से बरसात में ग्रामवासियों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इन समस्याओं को देखते हुए और पानी की समस्या को दूर करने के लिए शीघ्र कार्य पूर्ण कराने का आग्रह किया।
इस पर कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देश दिए गए। ग्राम सकरी के सारधा ने अरपा भैंसाझार परियोजना के मुख्य नहर निर्माण के लिए बिना सूचना के नहर निर्माण बनाये जाने की शिकायत करते हुए शीघ्र मुआवजा राशि दिलाने की मांग की। उनकी समस्या के निराकरण के लिए एसडीएम कोटा को निर्देशित किया गया।
मस्तूरी ब्लाक की ग्राम पंचायत अमलडीहा की सरपंच राजकुमारी चौहान ने बताया कि गांव के स्कूल में केवल एक ही शिक्षक है और 225 बच्चे हैं। शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने स्कूल के लिए शिक्षक दिलाने की मांग की।






