ब्रेकिंग
ILBS का 'लिवर मिशन': दिल्ली मॉडल से होगा हर नागरिक का फ्री चेकअप, सरकार ने खोला मदद का पिटारा कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें: किसान आंदोलन पर टिप्पणी मामले में कल बठिंडा कोर्ट में होंगी पेश मराठी कार्ड पर छिड़ा घमासान! भाजपा अध्यक्ष बोले- भाषा के नाम पर जहर न घोलें, वोटिंग से पहले सियासी प... मिसाइल से लेकर माइंडसेट तक... सेना प्रमुख ने समझाया क्या है 'शौर्य संप्रवाह', दुश्मनों के लिए बजाई ख... सावधान! उत्तर भारत में जारी है 'कोल्ड वेव' का कहर; रिकॉर्ड तोड़ रही सर्दी, जानें मौसम विभाग की नई चे... प्रयागराज माघ मेला: श्रद्धालुओं के बीच मची चीख-पुकार, दूसरे दिन भी भड़की आग; आखिर कहाँ है सुरक्षा इं... तनाव के बीच तेहरान से आया राहत भरा मैसेज: 'टेंशन मत लेना...', जानें ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का ... शमशान से घर पहुंचने से पहले ही उजड़ गया परिवार! सीकर में भीषण हादसा, एक साथ उठीं 6 अर्थियां राणा बलचौरिया मर्डर केस में SSP मोहाली के बड़े खुलासे, गिरफ्तार शूटरों ने बताए चौंकाने वाले सच घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच खुले पंजाब के स्कूल, अभिभावकों ने उठाई छुट्टियां बढ़ाने की मांग
मध्यप्रदेश

मौलाना की विवादित टिप्पणी पर बढ़ा विवाद, सफाई कर्मचारियों ने गिरफ्तारी की मांग के साथ सफाई काम पर लगाई रोक

इंदौर: इंदौर के एक मौलाना का सफाई मित्रों पर कचरा उठाने को लेकर विवादित वीडियो मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज चंदननगर थाने में बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारियों ने घेराव करते हुए मौलाना की गिरफ्तारी की मांग की। इसी के साथ आज से पूरे क्षेत्र की सफाई का काम भी बंद कर दिया है।

चंदननगर थाने में आज सफाई कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में एकजुट होकर घेराव किया। सफाई कर्मचारियों के साथ बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार व अन्य सफाई मित्र भी शामिल थे। जहां बलाई समाज के साथ सफाई मित्रों ने मौलाना की गिरफ्तारी को लेकर नारेबाजी करते हुए पुलिस से मांग की है कि मौलाना की जल्द गिरफ्तारी की जाए। वही आज से पूरे चंदन नगर क्षेत्र की सफाई का काम भी सफाई कर्मचारियों ने बंद कर दिया है। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जब तक मौलाना की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक पूरे क्षेत्र में सफाई भी नहीं की जाएगी। वही बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने कहा कि मौलाना की गिरफ्तारी को लेकर आज जो प्रदर्शन किया गया है और ऐसा अपमान सफाई कर्मियों के खिलाफ नहीं सहा जाएगा। वही मौलाना की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं दूसरी ओर मौलाना ने स्थिति बिगड़ती देख माफी मांगते हुए अपना एक वीडियो वायरल किया जिसमें वो सफाई मित्रो से माफी मांगते नजर आ रहे है।

मौलाना के वीडियो वायरल होने के बाद सफाई मित्रों ने चंदन नगर क्षेत्र में किया काम बंद

देश के सबसे स्वच्छ शहर और मध्य प्रदेश के आते राजधानी इंदौर में बीते दिन एक मौलाना का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सफाई मित्रों को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की गई थी जिसके बाद वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि मंडल ने चंदन नगर थाने पर मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मामले को लेकर आज चंदन नगर क्षेत्र में सफाई मित्रों ने काम बंद कर दिया।

आपको बता दे पूरा मामला चंदननगर थाना क्षेत्र का है। जहां मौलाना शादाब द्वारा क्षेत्र की महिलाओं को कचरा वाहन में कचरा ना डालने को लेकर और सफाई मित्रों को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि मंडल ने बोला ना कि खिलाफ चंदन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी वह इस मामले को लेकर आज वार्ड 2 के चंदन नगर क्षेत्र में सफाई मित्रों ने काम बंद कर दिया। वार्ड 2 के दरोगा अरशद शाह का कहना था कि जो वीडियो वायरल हुई थी उसी को लेकर हमने काम बंद किया है। कर्मचारियों का कहना है कि कल फिर हमारे साथ ऐसा होगा अपशब्द बोले जाएंगे तो जब तक इसका निराकरण नहीं होगा तब तक हम अंदर नहीं जाएंगे बस यही हमारा उद्देश्य कि भविष्य में हमारे साथ ऐसा कुछ ना हो।

Related Articles

Back to top button