मध्यप्रदेश
खाटू श्याम मंदिर के लिए निकले पांच लोग कार अनियंत्रित होकर खंती में गिरी एक गंभीर घायल
भिंड। गोरमी से सात किमी दूर बुधरा पुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर खंती में गिर पड़ी। चालक सहित कार में पांच लोग सवार थे, जोकि रौन के रजपुरा से राजस्थान में स्थित खाटू श्याम मंदिर जाने के लिए घर से निकले थे। कार में एक युवक की हालत गंभीर होने की वजह से उसे ग्वालियर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार रौन थाना क्षेत्र रजपुरा में से रविवार की रात सत्यवीद यादव, सतीश यादव, संजू यादव, रिंकू यादव, करू यादव खाटू श्याम जाने के लिए कार से निकले थे। कार जैसे ही गोरमी के आगे बुधारा पुल के पास पहुंची वैसे ही रात 10.30 बजे अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरी।
एक हालत में गंभीर होने ग्वालियर किया रेफर
कार में सवार रिंकू यादव की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया। कार में सवार अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं।






