ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
उत्तरप्रदेश

सिकुड़ते जनसमर्थन से ‘घबराई’ BJP, मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए करा रही ऐसी घटनाएं- अखिलेश यादव

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर सोमवार जूता फेंके जाने की घटना को भाजपा की साजिश करार दिया। यादव ने इस घटना के लिये सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जिम्मेदार करार देते हुए कहा कि अपने सिकुड़ते जनसमर्थन से ‘घबराई’ भाजपा मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाने के लिये ऐसी घटनाएं करा रही है। प्रदेश की राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सपा के एक दिवसीय महासम्मेलन के दौरान अधिवक्‍ता के वेश में आये आकाश सैनी नाम के व्यक्ति ने मौर्य को निशाना बनाकर जूता फेंका लेकिन वह मौर्य तक पहुंचने से पहले ही बीच में गिर गया।

इसके तुरंत बाद मौर्य के समर्थक सैनी पर टूट पड़े और उसे जमकर पीटा। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) लखनऊ अनिंद्य विक्रम सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “आरोपी आकाश सैनी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उसे अस्पताल ले जाया गया है और उससे पूछताछ के बाद आगे की जानकारी पता चलेगी।” इस बीच, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐसी घटनाओं के लिये भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने रविवार को घोसी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंके जाने की घटना का भी जिक्र करते हुए कहा, ”इस तरह के जितने भी मामले हो रहे हैं उनमें भाजपा शामिल है। अभी आपने मऊ के घोसी में हुआ मामला देखा था, जिसमें स्याही लगा दी गई थी। उसमें भी भाजपा के लोग शामिल मिले। ये जानबूझकर हम सबका ध्यान हटाना चाहते हैं।”

यादव ने कहा कि हर समाज के लोग जागरूक हो गए हैं। वे संविधान और लोकतंत्र में खुद को मिले हक और सम्मान के लिए खड़े हो चुके हैं। इन मुद्दों पर बहस ना हो इसके लिए भाजपा जानबूझकर इस तरह की घटनाएं करा रही है। उन्होंने कहा कि जिन नेताओं के साथ इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, उन्हें सुरक्षा दी जाए। अन्य पिछड़े वर्गों के प्रमुख नेताओं में शामिल किये जाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य पिछले साल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हो गए थे। वह महाकाव्य रामचरितमानस और हिंदू मंदिरों पर अपनी टिप्पणियों को लेकर विवादों में हैं। सूत्रों ने बताया कि जूता फेंकने वाला युवक आकाश सैनी उनके बयानों से नाराज था।

Related Articles

Back to top button