ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
मध्यप्रदेश

ट्रक की टक्कर से चालक की मौके पर मौत कार में फंसे 2 अधिवक्ताओं राहगीरों ने निकाला

मंडला। मंडला-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग और मंडला-जबलपुर व्हाया निवास मार्ग में लगातार सड़क हादसों की खबर सामने आ रही हैं। गुरुवार को निवास-मंडला मार्ग के बीच तरवानी घाट पर एक ट्रक और कार की आमने सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में मौके पर ही कार चालक की मौत हो गई। दो अन्य कार सवार वाहन के अंदर ही फंसे रहे।

कार में चालक के अलावा दो अधिवक्ता सवार थे। घटनास्थल से गुजरने वालों की मदद से घंटों बाद वाहन में फंसे अधिवक्ताओं को बाहर निकालने में सफलता मिल पाई। दोनो अधिवक्ताओं की हालत गंभीर बताई जा रही है, इसलिए देर शाम तक मृतक कार चालक का नाम पता नहीं चल सका है।

घटना की जानकारी मिलते ही टिकरिया पुलिस और एम्बूलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को सबसे पहले निवास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया। स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने घायल अधिवक्ताओं का प्राथमिक इलाज किया। दोनों की गंभीर हालत देखते हुए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

न्यायालय के कार्य से जा रहे थे निवास

टिकरिया थाना प्रभारी प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि मंडला मुख्यालय निवासी अधिवक्ता मुकेश श्रीवास्तव पिता राम गोपाल (50) और उनके जूनियर अधिवक्ता विनोद गोंटिया पिता रामा प्रसाद और कार चालक तीनों न्यायालय के कार्य से मंडला से निवास की ओर आ रहे थे। मंडला की ओर एक ट्रक जा रहा था। इसी दौरान तरवानी घाट पर दोनो वाहनों की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटना स्थल पर ही चालक की मौत हो गई।

दो लोग कार में ही घायल अवस्था में फंसे रहे, जिन्हें राहगीरों की मदद से बाहर निकाला। घटना की जानकारी 108 एम्बुलेंस को दी गई। निवास पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही निवास पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत देखते हुए जबलपुर मेडिकल रेफर कर दिया। ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया हैं।

Related Articles

Back to top button