जबलपुर के गढ़ा में घर में चले बम, पड़ोसी पर संदेह
जबलपुर। गढ़ा में आधी रात को एक घर में बम चले। बम के धमाके सुनकर घरवाले बाहर आए तो बम के खोखे मिले। सूचना पुलिस को दी गई। पीड़ितों ने पड़ोसियों पर बम चलवाने का संदेह जाहिर किया। उन्होंने बताया कि प्रापर्टी का विवाद लंबे समय से चल रहा है जिस वजह से संभव है कि बम चलवाए गए हो। हालांकि इस घटना के स्वजनों ने सारी रात दशहत में गुजारी।
सेन परिवार घर में सो रहा था उसी दौरान करीब डेढ़ बजे एकाएक बम के धमाकों की आवाज सुनाई दी। स्वजन घबराकर उठे और घर के बाहर देखा तो खोके पड़े हुए थे। इस घटना के बाद आसपास के लोग भी जाग गए और घरों से बाहर आ गए। पूरे मामले में स्वजन ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी । पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जाता है कि पड़ोस में प्रापर्टी का विवाद हो रहा है जिस वजह से अंदाजा लगाया गया है कि पड़ोसियाें ने ही यह घटना डरवाने के लिए करवाई हो। पुलिस जांच कर रही है।






