ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
देश

कल से चालू होगी जांच लैब पर अव्यवस्थाओं का दौर जारी

ग्वालियर। जिला अस्पताल मुरार में सोमवार से जांच लैब चालू हो जाएगी जिसके बाद मरीजों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। तीन दिन लैब शिफ्ट होने के चलते जांच लैब बंद रही। हालांकि जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का दौर घटने का नाम नहीं ले रहा है। डाक्टर मरीजों को न केवल अस्पताल के बाहर की दवा लिख रहे हैं बल्कि मन मुताबित जांच कराने के लिए चिन्हित प्राइवेट पैथोलाजी लैब, डायग्नोस्टिक सेंटर में भी मरीजों को भेजा जा रहा है। उसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे बैठे हुए हैं।

पैथोलाजी को अन्य जगह किया गया है शिफ्ट

दरअसल जिला अस्पताल में निर्माण कार्य के चलते पैथोलॉजी को अन्य जगह शिफ्ट किया जा रहा है। जिस कारण पैथोलॉजी का काम पूरी तरह ठप्प हो चुका है। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने निर्णय लिया था कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की जांचे सिविल अस्पताल में कराई जाएगी। इसके लिए अस्पताल में एक कलेक्शन सेन्टर शुरू किया जाएग, जहां मरीजों का रक्त नमूना लेकर सिविल अस्पताल में जांच के भेजा जाएगा। इसके अलावा ओपीडी में आने वाले मरीजों को जांचों के लिए सिविल अस्पताल भेजा जाएगा। लेकिन अस्पताल में ओपीडी तो दूर भर्ती मरीजों तक के लिए आज दिन तक कोई कलेक्शन सेन्टर ही शुरू नहीं किया गया है और जांचे निजी पैथोलॉजी में कराई जा रही हैं।

डाॅक्टर पर्चियों में लिख रहे है प्रायवेट पैथोलाजी का नाम

इतना ही नहीं ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों को कुछ चिकित्सक एक सादा पर्ची पर पैथोलॉजी का नाम तक लिख कर दे रहे हैं। वहीं भर्ती मरीजों की जांचे भी निजी पैथोलॉजी में कराई जा रही है। ऐसे में जो मरीज निजी पैथोलॉजी पर जांच कराने के सक्षम हैं, वह तो जांच करा ले रहे हैं। लेकिन गरीब मरीज अस्पताल की पैथोलॉजी शुरू होने के इंतजार में है। ऐसे में यहां आने वाले गरीब तबके के लोग अस्पताल में तैनात चिकित्सकों की मनमानी से खासे परेशान हैं, लेकिन इस पर न तो कोई जिम्मेदार रोक लगा पा रहा है और न ही जनप्रतिनिधि इस मामले को संज्ञान में ले रहे है। जिला अस्पताल में होने वाले अधिकारियों के निरीक्षण भी इस कमीशन के खेल को बंद नहीं कर पा रहे।

Related Articles

Back to top button