ब्रेकिंग
"रेबीज वैक्सीन पर ग्लोबल रार": ऑस्ट्रेलिया की 'नकली वैक्सीन' वाली चेतावनी से हड़कंप; भारतीय कंपनी ने... "कश्मीर में दहलाने की साजिश नाकाम": नेशनल हाईवे पर मिला शक्तिशाली IED, सुरक्षाबलों ने टाला बड़ा आतंक... "ठाणे में नजीब मुल्ला का 'शक्ति अवतार'": हजारों समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे NCP नेता; महानगर पालि... "जेल से लड़ा जाएगा चुनावी रण": पोते के कत्ल के आरोप में बंद महिला को अदालत से मिली 'राहत'; अब ठोकेंग... "दिल्ली में 'ऑपरेशन आघात' से हड़कंप": नए साल से पहले सड़कों पर उतरी पुलिस, एक साथ सैकड़ों अपराधियों ... "लोकतंत्र है या तानाशाही?": राहुल गांधी ने घेरा— "कैबिनेट को अंधेरे में रखकर बदले जा रहे नाम, केंद्र... "मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई": खरगे का मोदी सरकार को सीधा चैलेंज, बोले— "गरीबों का हक छीनने नहीं देगी ... "बेगूसराय में 'नकली साहब' का खेल खत्म": डीएसपी बनकर बेरोजगारों को ठग रहा था शातिर, दारोगा बनाने के न... "छपरा में मातम: ठंड से बचने का जतन बना काल": बंद कमरे में अलाव जलाकर सोए थे परिजन, दम घुटने से 4 की ... "पाली में खूनी दामाद का तांडव": तलवार लेकर ससुराल में घुसा शख्स; पत्नी और सास-ससुर को लहूलुहान कर मच...
देश

अधिवेशन में ट्रेन मैनेजर की समस्याओं पर चर्चा

अधिवेशन में सेवानिवृत्त ट्रेन मैनेजर एमएम सिंह, कामरेड स्व. एसएन मुखर्जी की धर्मपत्नी मिनोली मुखर्जी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम में विजयवाड़ा के मंडल सचिव मोहम्मद नजीर की उपस्थिति में उल्लेखनीय रही। विधिवत शुभारंभ के बाद सबसे पहले ट्रेन मैनेजर की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान महासचिव को समस्याओं से अवगत कराया गया, ताकि इन्हें वह प्रमुखता के साथ रेल प्रशासन के समक्ष रख सके और कर्मचारियों को समस्याएं दूर हो। लगभग 200 से अधिक ट्रेन मैनेजर की मौजूदगी में अधिवेशन के सभी कार्यक्रम होते रहे। इस दौरान जब ओपन सेशन हुआ, तो उसमें ट्रेन मैनेजर ने अपने विचार रखे। इनमें प्रमुख रूप जोनल अध्यक्ष एपी अशोक, रायपुर सचिव मिलाप साहू, बिलासपुर मंडल सचिव अशोक दीक्षित के अलावा पुष्पराज गिरी गोस्वामी, शहडोल शाखा अध्यक्ष अनुज विश्वकर्मा, बिलासपुर शाखा सचिव डीएन रवि, रायपुर शाखा सचिव अनिकेत, घनश्याम सिंह, ई. श्रीनाथ राव, अजर्नन कुमार आरके दास, बिरंची कुमार आरके चतुर्वेदी नितीश कुमार शामिल है। इन्होंने बारी- बारी विचारों को साझा किया।

संतोष जोनल व संजय मंडल अध्यक्ष

अधिवेशन के दौरान मंडल और जोन के नए पदाधिकारियों का चयन किया गया। उन्हें अलग- अलग पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसमें प्रमुख रूप से संतोष मिश्रा को जोनल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एसइआर अंसारी, सचिव अशोक व जोनल कोषाध्यक्ष एस विश्वास को नियुक्त किया गया। इसी तरह मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, उपाध्यक्ष अजय कुमार व सचिव की जिम्मेदारी के दीक्षित को सौंपी गई। मंडल कोषाध्यक्ष रजनी पटेल को बनाया गया है। वह काउंसिल के मीडिया प्रभारी भी है।

Related Articles

Back to top button