ब्रेकिंग
अरावली पहाड़ियों के लिए डेथ वारंट जैसा कदम… पर्यावरण के मुद्दे पर सोनिया गांधी ने मोदी सरकार को घेरा दहशत का मंजर! भावनगर लैब में लगी आग से हड़कंप, मरीजों को खिड़कियों से बाहर निकाला गया, दमकल ने मोर्च... IAS दूल्हे और IPS दुल्हनिया की शाही, लेकिन सादगी भरी शादी: इस खास बात ने जीता सबका दिल, सोशल मीडिया ... लाखों का सामान गायब! दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर लगा डिवाइडर बैरियर चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामल... बंगाल BJP की चुनावी रणनीति तय: PM मोदी ने सांसदों से की मुलाकात, SIR प्रक्रिया और आगामी चुनाव को लेक... स्टेशन पर सो रहा था दिव्यांग, देखते ही आग बबूला हो गया GRP हेड कांस्टेबल, लात-घूसे और जूते से पीटा मांग हुई पूरी: गोरखपुर में गीता प्रेस को योगी सरकार ने दी 10 एकड़ जमीन, धार्मिक साहित्य के केंद्र के... पूर्णिया में बड़ा खुलासा: फर्जी डॉक्टर कर रहा था सर्जरी, बच्चे से लेकर बूढ़े तक का स्पेशलिस्ट बनकर क... अल-फलाह यूनिवर्सिटी में फर्जीवाड़ा! फर्जी मरीजों की लिस्ट तैयार होती थी, जांच में हुआ बड़ा खुलासा, य... कलकत्ता HC का बड़ा आदेश: 32 हजार शिक्षकों की नौकरी पर संकट टला, कोर्ट ने जॉब सुरक्षा का दिया फैसला
मध्यप्रदेश

कुओं में केमिकल घोल रही शराब फैक्ट्री, पीने लायक नहीं बचा पानी, 15 हजार लोग प्रभावित

छतरपुर। जिले के नौगांव क्षेत्र में लगी डिस्लरीज (शराब फैक्ट्री) का प्रदूषित और जहरीला पानी अब ज्यादा खतरनाक साबित होने लगा है। क्योंकि यह पानी अब गांवों के कुओं तक जा पहुंचा है। कुओं का पानी पीने योग्य नहीं रहा। इस कारण ग्रामीणों ने अब कुओं और हैंडपंपों का पानी तक पीना भी बंद कर दिया है। जनजीवन को प्रभावित करने वाला यह प्रदूषित पानी दो जगहों पर एकत्रित हो रहा है। जिसका पानी पीकर जानवर भी बीमार हो रहे हैं।

ऐसे हालातों की पड़ताल करने के लिए जब नईदुनिया की टीम मौके पर पहुंची तो हालात बदतर ही मिले। इस तरह की समस्या किसी एक गांव तक सीमित नहीं रही, फैक्ट्री के नजदीक करीब आधा दर्जन गांवों में इस जहरीले पानी का असर है। इस समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीण प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन न तो फैक्ट्री का गंदा पानी रोका जा सका और न ही जिम्मेदार फैक्ट्री प्रबंधन पर कोई कार्रवाई हो सकी है।

12 से 15 हजार की आबादी प्रभावित

चिंता की बात यह है कि इन तीन से चार गांवों की करीब 12 से 15 हजार की आबादी प्रभावित हो रही है। फैक्ट्री में उपयोग होने वाली भूसी गांवों के चारों तरफ बिखेर दी जाती है। जिसके कारण मक्खियां बढ़ रही हैं। ग्रामीणों ने सख्त शब्दों में यह तक कहा कि अधिकारियों की जेब भरदी दी जाती हैं और वे लौट जाते हैं। लेकिन गांव में ग्रामीणों का क्या हाल हो रहा है इसे किसी ने पलट कर नहीं देखा।

इन गांवों के लोग परेशान

शराब फैक्ट्री से जुड़े गांव शिकारपुर, धौरा, सुकवा, चंदोरा गांवों में ग्रामीण परेशान हैं। फैक्ट्री से निकलने वाला जहरीला पानी दो जगहों पर एकत्रित किया जाता रहा है। जहां से पानी रिसते हुए कुओं तक जा पहुंचा है। ग्रामीणों का कहना है कि कुओं का पानी एक गिलास नहीं पी सकते। अगर उसे गिलास में भरकर रख देंगे तो कुछ घंटों बाद राख नुमा परत जम जाती है। जो पानी बहकर एकत्रित हो रहा है उसे जानवरी पीकर बीमार हो रहे हैं। गावों के आसपास शराब की फैक्ट्री में उपयोग आने वाली भूसी फैलाई जाती रही है जिससे मक्खियां बड़ी मात्रा में बढ़ी है। गांव की चौपालों पर बैठना मुश्किल तक हो रहा है।

छतरपुर फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषित पानी से लोग बीमार हो रहे हैं। चारों तरफ भूसी बिछी होने के कारण गांवों में मक्खियों बढ़ रही हैं। हाल यह है कि आप शांति से बैठ नहीं सकते। प्रदूषित पानी कुओं तक आ गया है। सुनने वाला कोई नहीं होता। जो जांच करने आता है उसकी जेबें भर दी जाती हैं। ग्रामीणों की समस्याओं पर किसी का ध्यान नहीं है। -केशव दास, निवासी शिकारपुर

भैया हम ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं है। फैक्ट्री का जहरीला पानी खुले में बह रहा है। फसलें बेकार हो रही हैं। कुओं का पानी बेकार हो गया है। एक गिलास पानी नहीं पिया जा सकता। जानवर भी पानी पीकर बीमार हो रहे हैं। -कक्का यादव, निवासी शिकारपुर

डिस्लरीज से निकला गंदा पानी केमिकल युक्त होता है। जो पर्यावरण काे नुकसान पहुंचा सकता है। इस पानी को शत प्रतिशत सुरक्षित प्रबंधन कंपनी की ओर से किया जाना चाहिए। इस पानी का सुरक्षित इंतजाम जरूरी है। यह प्रदूषण विभाग का मामला है। बीआर वैद्य, जिला आबकारी अधिकारी, छतरपुर

डिस्लरीज से निकलते प्रदूषित पानी से किस तरह की समस्याएं ग्रामीणों को आ रही हैं मैं इसकी जांच पड़ताल कराता हूं। -संदीप जीआर, कलेक्टर

Related Articles

Back to top button