ब्रेकिंग
अनुराग जैन पर मोहन सरकार का भरोसा, एक साल और बढ़ा कार्यकाल डॉग बाइटिंग के लिए बदनाम रतलाम में गई फिर एक जान, कुत्ते के काटने के 28 दिन बाद युवक की मौत MP में दहेज का काला सच, 18 महीने में 719 हत्याएं, हर दिन एक महिला की मौत डुमना एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालित करने RFP जारी, 3 बिंदुओं पर जवाब पेश करे सरकार: हाईकोर्ट अब भोपाल की ट्रेनों में मिलेंगी दूध जैसी सफेद ‘तकिया-चादरें’, मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री से यात्रियों को सा... जबलपुर में ट्रेन में किन्नर बनकर ठगी, RPF ने किया भंडाफोड़ भोपाल-छिंदवाड़ा-इंदौर सहित 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी फिट रहने के लिए सारा तेंदुलकर करती हैं पिलेट्स, जानें इसे करने के जबरदस्त फायदे महाराष्ट्र: शिवसेना के विधायक अमोल खताल पर हुआ हमला, हाथ मिलाने के बहाने किया अटैक कर्नाटक-केरल सीमा पर हुआ भयानक सड़क हादसा, बस के ब्रेक हुए फेल, 6 की हुई मौत
मनोरंजन

हाई हील्स के कारण स्टेज पर गिरते-गिरते बचीं कियारा आडवाणी, वीडियो हुआ वायरल

 आए दिन बाॅलीवुड इंडस्ट्री का कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। हाल ही में एक इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर, कियारा आडवाणी और एक्टर अर्जुन कपूर एक साथ नजर आए थे। इस दौरान इन तीनों के लुक बेहद शानदार थे। लेकिन इस इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कियारा अचानक स्टेज पर करीना कपूर के ऊपर गिरने ही वाली होती हैं, लेकिन अर्जुन कपूर ने उन्हें संभाल लिया। जब कियारा अर्जुन का अभिवादन करने के बाद अपनी सीट पर बैठने जा रही थी, तभी वे लड़खड़ा जाती हैं।

करीना कपूर के ऊपर गिरने वाली थीं कियारा

दरअसल, कियारा, करीना और अर्जुन एक साथ स्टेज पर दिखाई मौजूद रहते हैं। वहीं, इस इवेंट को अर्जुन कपूर होस्ट कर रहे थे। कियारा जैसे ही अर्जुन से मिलकर अपनी सीट पर वापिस बैठने जाती हैं, उनकी हिल्स में उनकी ड्रेस फंस जाती है और वे करीना कपूर की गोद में गिरने ही वाली होती हैं कि अर्जुन कपूर उन्हें संभाल लेते हैं। इसके बाद कियारा खुद को संभालती हुई जवाब देती हैं कि वो ठीक हैं। इसे देख फैंस काफी इंप्रेस हो रहे हैं। फैंस इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। वहीं, कुछ कियारा के लिए अपनी चिंता जता रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

एक ने कमेंट करते हुए लिखा, “मुझे यकीन है कि उनके पैर में कम से कम एक सप्ताह तक दर्द रहेगा।” एक अन्य ने लिखा, “मुझे उम्मीद है कि आपका पैर ठीक रहेगा।” इस इवेंट में स्टार्स का ग्लैमरस लुक देखने को मिला है। करीना कपूर इस दौरान ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन में दिखीं, तो कियारा आडवाणी शाइनी ग्रीन शेड की ड्रेस पहने नजर आईं। इतना ही नहीं इवेंट में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी मौजूद थीं। उन्होंने रेड हाॅट ऑफ शोल्डर स्लिम ड्रेस पहनी हुई थी। बता दें कि यह इवेंट मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल के न्यू ब्यूटी प्रोडक्ट ब्रांड ‘टीरा’ के लॉन्च के लिए रखा गया था। कियारा, करीना और सुहाना को इस ब्रांड का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button