ब्रेकिंग
ईरान संकट: युद्ध की आशंका के बीच भारतीयों की निकासी की तैयारी, जानें क्या है सरकार का मास्टर प्लान जयपुर में गूंजी भारतीय सेना की हुंकार: आर्मी डे परेड में 'ऑपरेशन सिंदूर' के पराक्रम से थर्राया दुश्म... वोटर लिस्ट से नाम हटाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: कहा- 'हटाए गए नाम सार्वजनिक करें और आपत्ति दर्ज करने ... दिल्ली vs गुरुग्राम vs नोएडा: किसके बैंक खाते हैं ज्यादा भारी? RBI की रिपोर्ट ने साफ की तस्वीर खगड़िया में खूनी इश्क: साढू के साथ मिलकर पत्नी ने रची साजिश, ससुराल आए पति की गोली मारकर हत्या दिल्ली ऑटो फेस्टिवल को राहत: हाईकोर्ट ने प्रदूषण की दलील नकारी, सुनवाई से इनकार की जानें बड़ी वजह वीजा स्कैम केस: दिल्ली HC में आज क्यों नहीं हो सकी सुनवाई? कार्ति चिदंबरम की याचिका पर अब सबकी नजर सावधान! गुजरात में मौत का जाल बुन रहा मांझा: 48 घंटे में 6 ने गंवाई जान, 800 से ज्यादा पहुंचे इमरजें... "महाराष्ट्र का 'महाराज' कौन? एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया, बहुमत के करीब पहुंची BJP श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के बाद सामने आई CM भगवंत मान की पहली तस्वीर
मध्यप्रदेश

मूंगफली की कमी से तेल मिलें बंद, दाम में लगातार बढ़ोतरी

इंदौर। मूंगफली की किल्लत की वजह से गुजरात और मध्य प्रदेश की कई मिलें बंद हो गई हैं। जो चल रही हैं वो भी बंद होने के कगार पर हैं। तेल व्यवसायी राजेंद्र दम्माणी का कहना है कि प्लांटों में भी मूंगफली तेल का स्टाक कमजोर है। इससे बाजारों में दामों में एकतफा तेजी की स्थिति बनी हुई है। पिछले एक सप्ताह में मूंगफली तेल के दाम थोक में करीब 100-130 रुपये प्रति दस किलो पर उछल चुके है।

9 सितंबर को थोक में मूंगफली तेल 1750 रुपये प्रति दस किलो बिका था। 16 सितंबर तक बढ़कर 1850-1880 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया। हालांकि, इतने ऊंचे दामों पर मूंगफली तेल की मांग अटकने लगी है। ऐसे में इन दामों पर ज्यादा तेजी नजर नहीं आ रही है, लेकिन मंदी की उम्मीद भी कम है। दूसरी ओर अगस्त में अमेरिकी प्रोसेसर्स ने 161.453 मिलियन बुशेल्स सोयाबीन की क्रशिंग की, जुलाई की तुलना में क्रशिंग 3.8 प्रतिशत कमजोर है।

अगस्त के अंत में अमेरिका का सोया तेल स्टाक गिरकर छह साल के निचले स्तर 1.250 बिलियन पाउंड्स पंहुच गया था। सीबीओटी सोया तेल इस सप्ताह 0.76 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ, वहीं सोयाबीन वायदा में 0.67 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। अर्जेंटीना सोया तेल बेसिस में मजबूती है वहीं एफओबी भाव 75 डालर प्रति टन (6 रुपये प्रति किलो) मजबूत हुआ। सोया तेल में भी मांग अच्छी रहने से भाव मजबूती पर टिके हुए हैं।

लूज तेल के दाम – (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1850-1880, मुंबई मूंगफली तेल 1800, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 895, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 845, इंदौर पाम 890, मुंबई सोया रिफाइंड 890, मुंबई पाम तेल 820, राजकोट तेलिया 2950, गुजरात लूज 1850, कपास्या तेल इंदौर 825 रुपये।

प्लांटों में सोयाबीन के दाम – केएन एग्री 5000, एमएस साल्वेक्स 5075, प्रकाश 5090, रामा 4925, लक्ष्मी 4900, सांवरिया 5075, नीमच प्रोटीन 5100, स्नेहिल 5075, विप्पी 5020, अवी एग्रो 5050, धानुका 5100, रुचि 5025, प्रेस्टीज 5050, बंसल 5025 रुपये प्रति क्विंटल।

कपास्या खली – (60 किलो भरती) इंदौर 1975, देवास 1975, उज्जैन 1975, खंडवा 1950, बुरहानपुर 1950, अकोला 2900 रुपये।

Related Articles

Back to top button