महाभियोग पर वोटिंग डेमोक्रेट्स के लिए ‘राजनीतिक आत्महत्या’ और शर्म की बात: ट्रंप

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का मिशिगन (Michigan) में आयोजित चुनावी रैली (Election Campaign) के दौरान डेमोक्रेट्स (Democrats) पर हमलावर रुख दिखा। राष्ट्रपति ट्रंप ने डेमोक्रेट्स की ओर से उनके खिलाफ महाभियोग (Impeachment) मामले पर वोटिंग को शर्म और राजनीतिक आत्महत्या (Political Suicide) बताया है। दरअसल, ट्रंप के खिलाफ महाभियोग पारित होने के बाद ट्रंप को काफी नुकसान और परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि ट्रंप पर दो आरोप हैं। पहला- सत्ता का दुरुपयोग व दूसरा सदन में सहयोग न करने और इसे बाधित करने का है।
मिशिगन में एक चुनाव रैली के दौरान ट्रंप ने कहा कि संसद में डेमोक्रटिक पार्टी के सदस्यों में ईर्ष्या और द्वेष भरा है। राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर वोटिंग हुई। डेमोक्रेटिक-बहुमत वाले संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ रिप्रजंटेटिव’ में 230 में से 197 वोट ट्रंप के खिलाफ महाभियोग मामले के पक्ष में पड़े।






