ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
मध्यप्रदेश

तुवर और उड़द में स्टाक सीमा घटाई, दाल के दाम नरम पड़े

इंदौर। केंद्र सरकार ने उड़द व तुवर में स्टाक लिमिट मात्रा घटा दी है। पहले जो स्टाक सीमा 200 टन थी, उसे घटाकर 50 टन कर दिया है। सरकार महंगाई रोकने की कोशिश में है, लेकिन इससे उड़द किसानों को नुकसान की आशंका है।

दरअसल, मंडियों में नए उड़द की आवक शुरू हो गई है। कोटा-बारां लाइन से उड़द आ रही है। आगे रबी बोवनी और क्वालिटी हल्की आने से किसान उड़द की बिकवाली पर जोर देंगे। वहीं स्टाकिस्ट स्टाक करने के लिए खरीद में रुचि कम ले सकते हैं। अगले कुछ दिनों में देश में प्रति दिन 12000-15000 टन उड़द की आवक हो सकती है। ऐसे में यदि 50 टन की स्टाक लिमिट सीमा रहेगी तो व्यापारी किसानों से माल नहीं खरीद सकेगा। आने वाले दिनों में मंडी में इसका बड़ा गहरा प्रभाव पड़ेगा और मंडियों में आवक की कतार लग जाएगी, क्योंकि स्टाक लिमिट के चलते व्यापारी एक निश्चित मात्रा में ही किसान से उड़द खरीदी करने के लिए बाध्य होगा। नाममात्र की स्टाक लिमिट से जहां व्यापार खराब होगा, वहीं किसानों को उड़द बेचने में मुश्किल आएगी। साथ ही उचित भाव भी नहीं मिलेंगे।

व्यापारियों का कहना है कि सरकार को स्टाक लिमिट मात्रा पर पुनर्विचार कर लिमिट बढ़ाई जाना चाहिे, ताकि अन्नदाता को उनके उत्पाद बेचने में सहूलियत हो और उचित दाम भी मिले। किसानों ने पहले ही बारिश के कारण काफी नुकसान झेला है और स्टाक लिमिट उनकी परेशानी में इजाफा ही करेगा। इधर, नए मूंग की आवक बढ़ने और लेवाली बेहद कमजोर होने से भाव में नरमी रही। मूंग में करीब 200 रुपये टूट गए हैं। इधर, तुवर दाल में उपभोक्ता ग्राहकी का अभाव रहने से करीब 200 रुपये की मंदी दर्ज की गई। डॉलर चना (40/42) 16800, (42/44) 16600, (44/46) 16400, (58/60) 15200, (60/62) 15100, (62/64) 15000 रुपये क्विंटल बोला गया।

दलहन के दाम – चना कांटा 6400, विशाल 6200-6250, डंकी 5700-6100, मसूर 6350, तुवर महाराष्ट्र सफेद 11400-11700, कर्नाटक 11800-12000, निमाड़ी तुवर 9500-11500, मूंग 8800-9000, बारिश का मूंग नया 9400-9700, एवरेज 7500-8300, उड़द बेस्ट 9000-9200, मीडियम 6500-8500, हल्का उड़द 3000-5000 रुपये क्विंटल।

दालों के दाम – चना दाल 8100-8200, मीडियम 8300-8400, बेस्ट 8500-8600, मसूर दाल 7800-7900, बेस्ट 8000-8100, मूंग दाल 10800-10900, बेस्ट 11000-11100, मूंग मोगर 11600-11700, बेस्ट 11800-11900, तुवर दाल 13800-13900, मीडियम 14700-14800, बेस्ट 15300-15400, ए. बेस्ट 16300-16400, ब्रांडेड तुवर दाल 16800, उड़द दाल 10700-10800, बेस्ट 10900-11000, उड़द मोगर 11500-11600, बेस्ट 11700-11800 रुपये।

इंदौर चावल भाव – दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500-12500, तिबार 9500-10000, बासमती दुबार पोनिया 8500-9000, मिनी दुबार 7500-8000, मोगरा 4200-6500, बासमती सेला 7000-9500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400, हंसा सेला 3400-3600, हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4300-4800 रुपये क्विंटल।

Related Articles

Back to top button