ब्रेकिंग
घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से लूट, इलाके में दहशत का मौहाल पुलिस ने 98 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार घने कोहरे में Alert पर रेलवे, रात में सावधानी बरतने के आदेश रोजगार के लिए यूपी से आई महिला से 4 युवकों ने की घिनौनी हरकत, पुलिस ने ऐसे दबोचे आरोपी इस वजह से साहा चौक को मिली जाम से मुक्ति, अब नहीं थमेगा पहिया SC/ST एक्ट दर्ज होने पर व्यक्ति की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया रोड जाम, पुलिस पर भी आरोप HPSC ने जारी किया PGT इंग्लिश भर्ती का रिजल्ट, यहां करें चेक हरियाणा में बड़े पैमाने पर प्रमोशन, 50 BEO बनें डिप्टी डीओ, देखें पूरी लिस्ट हरियाणा के इस जिले से प्रयागराज के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू, खेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी Deependra Hooda का नायब सरकार पर बड़ा हमला, बोले- दूसरे राज्यों के अपराधियों की सुरक्षित पनाहगाह बन ग...
मध्यप्रदेश

जेल में एक और कैदी की मौत…! 2 दिन बाद होने वाला था रिहा, परिजनों ने जेल पुलिसकर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जेल में देर रात एक और नये कैदी की मौत हो गई। बता दें कि आरोपी अनीस खान एनडीपीएस एक्ट के तहद मुजरिम था और एक माह पहले जिला जेल मे सजा काट रहा था और 1-2 दिन मे ही अपनी सजा पूरी कर रिहा होने वाला था की देर रात कैदी अनीस ने जेल मे दम तोड़ दिया।

परिजनों के आरोप है कि कैदी के बीमार होने के बाद भी उसे अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया। बल्कि उसके परिजनों से और उससे पैसों की मांग की गई! जिसकी वजह से समय पर इलाज नहीं मिल पाया और कैदी की जान चली गई! घटना के बाद राजगढ़ जेल के बाहर कैदी अनीस के परिजनों ने जेल प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही एसडीएम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद जेल के सामने पहुंचे और गुस्साए परिजनों को न्यायिक जांच का आश्वासन दिया है। अब हकीकत क्या है यहा तो जांच के बाद ही पता लग पायेगा लेकिन राजगढ़ जिले में जेल के अंदर हो रही कैदियों की सिलसिलेवार मोतो ने जेल प्रबंधन और प्रशासन को जरूर कटघरे में ला खड़ा किया है!

एक और कैदी की मौत के समय भी जेल प्रबंधन पर यही आरोप लगे थे की जेल के अंदर कैदियों से पैसों की मांग की जाती है और उनसे मुलाकात करने आए उनके परिजनों से पैसों की मांग की जाती है और अगर पैसे नहीं दिए जाते तो जेल के अंदर कैदियों के साथ में दुर्व्यवहार होता है और उन्हें ना ठीक से खाना दिया जाता है और ना ही बीमार होने पर उचित इलाज दिया जाता है!

Related Articles

Back to top button