बुढ़वा से शहडोल आ रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई यात्री घायल

शहडोल। सोमवार की सुबह तकरीबन पौने ग्यारह बजे जयसिंहनगर और गोहपारू के बीच खाननौधी गांव के निकट स्थित सैनिक ढाबा के पास एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार यात्री घायल हो गए हैं ।
बैल को बचाने के चक्कर में पलटी बस
जानकारी के मुताबिक यह बस बुढ़वा से शहडोल की ओर सवारी लेकर आ रही थी लोगों का कहना है कि बस काफी तेज गति से आ रही थी तभी अचानक रास्ते में एक बैल आ गया और इस बैल को बचाने के चक्कर में बस चालक का बस के ऊपर से नियंत्रण खो गया जिसके चलते बस पलट गई।
बैल की इस घटना में मौत हो गई है जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। नफीस कंपनी की बस क्रमांक एमपी 18 पी 5786 यात्रियों को लेकर शहडोल आ रही थी तब यह घटना हुई है ।
घायलों को भेजा अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई घायल यात्रियों को जिला अस्पताल शहडोल लाया जा रहा है । इसी दौरान विधायक जय सिंह मरावी जयसिंह नगर से लौट रहे थे तो वह भी मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद में जुट गए। पुलिस घायल यात्रियों को शहडोल जिला अस्पताल भेज रही है।