डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास इस मामले में सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स को किया पीछे
नई दिल्ली। भारत के खिलाफ विश्व कप मैच में डेविड वॉर्नर ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। डेविड वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 19वें पारी में ये कमाल कर दिखाया है। ऐसा कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स को पीछे कर दिया है।
सचिन तेंदुलकर ने 20 पारी में एक हजार रन विश्व कप में पूरे किए थे। एबी डिविलियर्स को 1,000 रन पूरे करने में 20 पारी का इंतजार करना पड़ा। इसके अलावा विवियन रिचर्ड्स और सौरव गांगुली ने 21 पारी में 1000 रन वर्ल्ड कप में पूरा किया था। मार्क वॉ और हर्शल गिब्स ने 22 पारी में एक हजार रन पूरा कर लिए थे।
वनडे विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
डेविड वॉर्नर- 19 पारी
सचिन तेंदुलकर- 20 पारी
एबी डिविलियर्स- 20 पारी
रिचर्ड्स- 21 पारी
सौरव गांगुली- 22 पारी
मार्क वॉ- 22 पारी
हर्शल गिब्स- 22 पारी
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। भारतीय ओपनर शुभमन गिल प्लेइंग 11 में शामिल नहीं है। गिल की जगह ईशान किशन को मौका दिया गया।






